- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पति ने गैंती मारकर कर दी पत्नी की...
पति ने गैंती मारकर कर दी पत्नी की निर्मम हत्या, क्षेत्र में सनसनी

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत वैष्णों देवी रोड डालीबाबा में पति ने गैंती से सिर पर वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और भाग निकला, इस वारदात से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि सोमवती यादव 25 वर्ष निवासी खनगढ़ थाना सिंहपुर अपने पति दिनेश यादव पुत्र दद्दू यादव, 2 वर्षीय बेटे सारांश और पिता कल्लू यादव निवासी चंदई थाना जैतवारा के साथ 7 माह से डालीबाबा में साधना अग्रवाल के घर में किराए से रहती थी। शनिवार सुबह तकरीबन साढ़े 5 बजे उसके पिता काम पर चले गए, तब दिनेश ने कमरे में रखी गैंती उठाकर चारपाई पर सो रही सोमवती के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई।
पुलिस ने बताया कि महिला की चीख सुनकर सामने के कमरे में रहने वाली किराएदार सविता सोनी अपने पति दुर्गा सोनी के साथ दौड़ पड़ी, उन्हें देखकर आरोपी कमरे से बाहर की तरफ भाग निकला। उधर सोमवती के जख्मी होने पर दुर्गा ने फौरन कोतवाली में सूचित किया, जहां से कोलगवां थाने को खबर दी गई तो टीआई मोहित सक्सेना तुरंत मौके पर पहुंच गए और घायल महिला को जिला अस्पताल रवाना कर दिया, मगर सिर पर गहरे घाव के चलते उपचार शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही उसकी सांसें थम गईं। तब पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया और आरोपी दिनेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और 302 का प्रकरण पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी गई। पड़ोसियों ने बताया था कि घटना के बाद जब आरोपी भाग रहा था, तब लखन चौराहे तक उसका पीछा किया, मगर करीब जाने पर हमले का डर दिखाते हुए वह चम्पत हो गया।
गंभीर होती पुलिस तो बच सकती थी जान-
घटना की खबर लगने पर सीएसपी विजय प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे थे, जिन्हें मृतका के पिता कल्लू यादव ने बताया कि दिनेश की मारपीट से तंग आकर सोमवती ने 22 मई को महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, मगर कोई कार्रवाई करने के बजाए रिसीविंग देकर लौटा दिया गया। अगर तभी मुकदमा दर्ज कर उसे पकड़ लिया जाता तो बेटी की जान नहीं जाती।
4 वर्ष पूर्व हुई थी शादी-
सोमवती और दिनेश की शादी 4 वर्ष पूर्व हुई थी, जिससे दो वर्ष का बेटा सारांश हुआ। लेकिन विवाह के कुछ दिनों बाद से ही आरोपी पति छोटी-छोटी बातों पर उसके साथ मारपीट करने लगा था, जिसकी जानकारी मृतका ने माता-पिता को भी दी थी। आरोपी की हरकतों को देखते हुए सोमवती के पिता कल्लू यादव ने दोनों को सतना बुला लिया और अपने पैसों से ऑटो खरीदकर चलाने के लिए दिनेश को दिया। बेटी की सुरक्षा के लिए कल्लू खुद भी उनके साथ रहने लगे और सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर ली। लॉकडाउन के कारण ऑटो चलने बंद हो गए तो आरोपी दिनेश घर पर ही रहने लगा और नशे में धुत होकर फिर से पत्नी के साथ झगड़ा करने लगा था।
मां के पास बिलख रहा था बेटा-
सोमवती पर हमले के तुरंत बाद कमरे में पहुंची सविता सोनी ने चारपाई पर ही सारांश को रोते-बिलखते देखा तो फौरन गोद में उठाकर चुप कराने लगी। मासूम को यह समझ में ही नहीं आ रहा था कि आखिर पिता ने मां के साथ क्या किया। एक झटके में उसके सर से मां का आंचल छिन गया तो पिता के साए से भी महरूम हो गया।
Created On :   24 May 2020 6:03 PM IST