- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पत्नी की आंखों के सामने नहर में...
पत्नी की आंखों के सामने नहर में डूबे पति की मौत, पुरवा में ही मिली एक अन्य युवक की लाश

डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्र्गत डढिय़ा के पास एक युवक पत्नी की आंखों के सामने पुरवा नहर में डूब गया,जिसकी लाश 1 किलोमीटर दूर मिली। पुलिस के मुताबिक सेलहना निवासी छोटे लाल साकेत पुत्र रामलाल साकेत 36 वर्ष सज्जनपुर-रिछहरी स्थित ससुराल से बुधवार सुबह पत्नी को लेकर साइकिल से गांव लौट रहा था। इस दौरान लगभग 12 बजे डढिय़ा के पास पहुंचते ही साइकिल रोककर नित्यक्रिया के लिए चला गया, मगर जैसे ही युवक हाथ-पैर धोने के लिए नहर में नीचे उतरने लगा तो संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में जा गिरा। यह देखकर किनारे पर खड़ी पत्नी ने पति को बचाने के लिए चीख-पुकार मचाई तो आस-पास के लोग एकत्र हो गए मगर तब तक तेज बहाव में फंसकर दूर निकल गया था। घटना की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई तो थाना प्रभारी ने अपनी टीम और गोताखोरों के साथ बचाव के प्रयास शुरु कर दिए। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद छोटेलाल की जान नहीं बचाई जा सकी और दोपहर करीब 3 बजे घटना स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर उसकी लाश बरामद की गई। इस हृदय विदारक घटना की सूचना पर मृतक की ससुराल और गांव से परिजन व रिश्तेदार बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए थे। एसडीईआरएफ ने बरामद किया शव
उधर मंगलवार सुबह मरवा के पास भेड़ को बचाने की कोशिश में पुरवा नहर में डूबे मनीष पाल पुत्र छोटेलाल 18 वर्ष की लाश 22 घंटे बाद बुधवार सुबह तकरीबन 10 बजे घटना स्थल से कुछ दूरी पर बरामद कर ली गई। उक्त जानकारी देते हुए एसडीईआरएफ के जिला प्रभारी पुष्पेन्द्र पांडेय ने बताया कि नहर में जल स्तर काफी ज्यादा होने के बावजूद दस्ते में शामिल सैनिक आदित्य बागरी, योगेन्द्र सिंह, प्रकाश पटेल, धर्मेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार और राकेश कुमार ने जान की बाजी लगाकर युवक का शव बाहर निकाल लिया। लाश को देखते ही नहर के किनारे खड़े परिजनों के सब्र का बांध टूट गया और मौके पर आसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
Created On :   7 Jan 2021 5:53 PM IST