- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ससुर के साथ मिलकर पति ने रचा था...
ससुर के साथ मिलकर पति ने रचा था पत्नी की हत्या का षड्यंत्र
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ला भानतलैया में रहने वाली 28 वर्षीय मेघा चौधरी की संदिग्ध मौत के मामले की जाँच करने के बाद पुलिस ने उसके पति और ससुर के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए िगरफ्तार किया है। बेलबाग थाना प्रभारी प्रियंका केवट के अनुसार 18 मई की शाम मेघा चौधरी को उसके पति कौशिक चौधरी ने जहरीली चीज का सेवन करने के कारण एमएच अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल की सूचना पर पहुँची पुलिस को कौशिक ने बताया था िक 13 मई की रात मेघा की अचानक तबियत िबगड़ी थी, जिसका घर पर ही वह इलाज करा रहा था। लेकिन 18 मई की रात अचानक तबियत िबगडऩे के कारण वह उसे अस्पताल लाया था, लेकिन इसी दौरान मेघा की मौत हो गई। टीआई केवट के अनुसार मर्ग जाँच के दौरान मेघा के मायके वालों व अन्य लोगों के कथन लिए गए, जिसमें ये बात सामने आई कि मेघा को जान से मारने के इरादे से पति कौशिक व ससुर सुखदेव ने िमलकर कीटनाशक िपलाया था। इतना ही नहीं दोनों ने जहर िपलाने से पहले मेघा के साथ बुरी तरह मारपीट भी की थी। सम्पूर्ण जाँच व पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर कौशिक व सुखदेव को िगरफ्तार कर लिया है।
चरित्र संदेह पर की हत्या
आरोपी कौशिक ने पुलिस को बताया िक उसने मेघा को अपने छोटे भाई रोहित के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, ये बात उसने अपने पिता को बताई और िफर उन दोनों ने मेघा को मारने का प्लान बनाया। जिसके तहत वह 13 मई को मेघा के साथ बरगी डैम घूमने गया, जहाँ उसे जूस में कीटनाशक िमलाकर िपला िदया था। इसके बाद वे लोग घर लौटे और सभी को लगा गलत खाने-पीने की वजह से मेघा बीमार पड़ी है। पुलिस ने कौशिक और उसके पिता सुखदेव को िगरफ्तार कर जेल भेज िदया है। पी-4
Created On :   22 May 2022 11:14 PM IST