खाना परोसने में देर होने पर पति ने लगाई नर्मदा में छलाँग

Husband jumps in Narmada due to delay in serving food
खाना परोसने में देर होने पर पति ने लगाई नर्मदा में छलाँग
-लापता युवक का शव 3 दिन बाद उमाघाट के पास बरामद हुआ खाना परोसने में देर होने पर पति ने लगाई नर्मदा में छलाँग



डिजिटल डेस्क जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित भटौलीधाम घाट में 6 अगस्त की रात नर्मदा में छलाँग लगाने वाले युवक का शव सोमवार सुबह उमाघाट में उतराता हुआ मिला। सुबह नदी में शव पड़ा होने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से निकलवाकर उसकी पहचान कराते हुए शव को पीएम के लिए भेजा। प्रारंभिक जाँच में पता चला कि मृतक नशे का आदी थी और घटना दिनांक को उसने पत्नी से खाना माँगा था। खाना परोसने में देर होने पर वह घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा था।
इस संबंध में जाँच अधिकारी एसआई प्रेमलाल ने बताया कि सुबह उमाघाट के पास नदी में एक युवक की लाश बरामद की गयी। उसकी पहचान सोनू राजपूत उम्र 40 वर्ष पिता फूलचंद राजपूत निवासी दुर्गा नगर भटौली के रूप में की गयी है। वह दो दिन पहले 6 अगस्त की रात से लापता था। पुलिस के अनुसार 6 अगस्त की रात गोहलपुर कुदवारी क्षेत्र के तीन युवकों ने एक युवक को नर्मदा में छलाँग लगाते हुए देखा था और संभवत: वह सोनू ही था। जाँच में यह बात सामने आई है कि वह मजदूरी करता था और शराब पीने का आदि था। अक्सर उसका पत्नी सोनिया ठाकुर उम्र 35 वर्ष से विवाद होता था। 6 अगस्त की रात वह नशे की हालत में घर पहुँचा था और खाना माँगा था। पत्नी ने थाली लगाकर दी तो कहने लगा कि इतनी देर लगा दी और बिना बताए घर से कहीं चला गया था। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

 

Created On :   9 Aug 2021 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story