- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पति ने कर दी बीमार पत्नी और मानसिक...
पति ने कर दी बीमार पत्नी और मानसिक रोगी बेटी की हत्या
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीमार पत्नी और बेटी की देखभाल से परेशान होकर एक 89 वर्षीय व्यक्ति ने दोनों की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात महानगर के अंधेरी इलाके में हुई। वारदात के 12 घंटे बार आरोपी ने अपनी बेटी को फोन कर इसकी जानकारी दी और कहा कि वे तब तक दरवाजा नहीं खोलेंगे जब तक पुलिस नहीं आएगी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया। इसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पुरूषोत्तम सिंह गंडहोक को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि अंधेरी के शेरे पंजाब कॉलोनी के प्रेम संदेश सोसायटी में रहने वाले गंडहोक की 81 वर्षीय पत्नी जसबीर कौर पिछले 10 सालों से बीमार थीं और घुटने की परेशानी की वजह से चलने फिरने में असमर्थ थीं और बिस्तर पर थीं। इसके अलावा उनकी 55 वर्षीय बेटी कमलजीत कौर मानसिक रुप से कमजोर थीं। गंडहोक की एक और बेटी गुरुविंदर कौर आनंद की शादी हो चुकी है। गंडहोक ने सोमवार सुबह 8 बजकर 40 मिनट अपनी बेटी गुरुविंदर कौर को फोन कर कहा कि मैंने तुम्हारी मां और बहन को खत्म कर दिया है क्योंकि मुझसे उनका दुख सहन नहीं हो रहा था और मैं भी उनकी देखभाल नहीं कर पा रहा था।
इसके बाद गुरूविंदर कौर पिता के घर पहुंची और पिता को आवाज दी लेकिन उन्होंने अंदर से जवाब दिया कि जब तक पुलिस नहीं आएगी वे दरवाजा नहीं खोलेंगे। मेघवाडी पुलिस स्टेशन को मामले की सूचना मिली तो पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया। घर में दाखिल हुई पुलिस ने पाया कि दोनों महिलाओं की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। गंडहोक घर में ही एक जगह शांति से बैठे थे। गुरुविंदर कौर ने पिता से पूछा कि उन्होंने दोनों की हत्या क्यों की तो उन्होंने कहा कि दोनों की बीमारी से मैं परेशान हो गया था। उनका दर्द देखा नहीं जा रहा था। मैं उनकी देखभाल नहीं कर पा रहा था इसलिए जब रात साढ़े 8 बजे दोनों सो गईं मैंने चाकू से उनका गला रेतकर उन्हें खत्म कर दिया। सीनियर इंस्पेक्टर रविंद्र कुडपकर के मुताबिक आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
Created On :   7 Feb 2022 8:37 PM IST