बच्चे को साथ रखने को लेकर हुए विवाद के बाद पति ने की पत्नी की हत्या

Husband kills wife after dispute over keeping child together
बच्चे को साथ रखने को लेकर हुए विवाद के बाद पति ने की पत्नी की हत्या
लव जिहाद का मामला नहीं बच्चे को साथ रखने को लेकर हुए विवाद के बाद पति ने की पत्नी की हत्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। तलाक और बच्चे को साथ रखने को लेकर हुए विवाद के बाद एक 36 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 20 वर्षीय पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात सोमवार रात मुंबई के चेंबूर इलाके में हुई। पुलिस ने 36 वर्षीय इकबाल मोहम्मद शेख नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिस महिला की हत्या हुई है उसकी पहचान रुपाली चंदनशिवे उर्फ जारा शेख (20) के रुप में हुई है। इकबाल और रुपाली ने तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों का ढाई साल का बेटा है। शादी के बाद धार्मिक रीति रिवाजों का पालन न करने, बुरखा न पहनने के चलते इकबाल नाराज था और उसका रुपाली से अक्सर विवाद होता रहता था। इसके चलते रुपाली छह महीने पहले अलग रहने लगी थी। पुलिस के मुताबिक इकबाल इस बात से नाराज था कि जारा उसे बेटे से मिलने नहीं दे रही थी। सोमवार रात इकबाल ने रूपाली को तलाक के मुद्दे पर बातचीत के लिए चेंबूर के नागेवाडी इलाके में बुलाया था। इसी दौरान बच्चा किसके पास रहेगा इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और इकबाल ने रूपाली के गले और हाथ पर चाकू से हमला कर दिया। बुरी तरह जख्मी रुपाली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आरोपी फरार हो गया। तिलक नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील काले ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि अब तक की पुलिस की जांच में लव जिहाद का कोई मामला सामने नहीं आया है। दंपति के बीच बच्चा किसके साथ रहेगा इसे लेकर विवाद था।        

 

Created On :   27 Sept 2022 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story