मंदिर से शादी करने के बाद पत्नी को छोड़कर भागा पति

Husband ran away from wife after marrying temple
मंदिर से शादी करने के बाद पत्नी को छोड़कर भागा पति
मंदिर से शादी करने के बाद पत्नी को छोड़कर भागा पति

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती अपने एक रिश्तेदार के साथ घर से भागी और मंदिर में शादी कर ली। शादी के 4 दिन बाद ही पति उसे छोड़कर भाग गया। पति की बेवफाई से व्यथित पत्नी आत्महत्या करने के इरादे से घर से निकली और सड़क पर उसे बेसुध होकर भागता देख कुछ महिलाओं ने उसकी व्यथा जानी और मदद का भरोसा दिलाते हुए एसपी के पास पहुँचाया। एसपी ने तत्काल थाने में सूचना दी और महिला को शेल्टर होम भेजा।   सूत्रों के अनुसार कटंगी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम भमकी में रहने वाला क्रिस झारिया 4 दिन पहले ग्राम बोरिया में अपने रिश्तेदार के यहाँ पहुँचा था और वहाँ से 19 वर्षीय रूपा झारिया को शादी का झाँसा देकर अपने साथ भगा ले गया और मंदिर में जाकर शादी कर ली। शादी करने के बाद वह पत्नी को लेकर भेड़ाघाट पहुँचा और वहाँ एक होटल में 3 दिन ठहरा रहा उसके बाद पत्नी को माढ़ोताल शंकर नगर लेकर आया और उसकी चाची के घर छोड़कर भाग गया। पति के जाने के बाद पत्नी ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया तो उसका मोबाइल बंद था और उसका कुछ पता नहीं चल सका। पति के जाने के बाद रूपा ने आत्महत्या का इरादा बनाया और शंकर नगर से भेड़ाघाट जाने के लिए निकली थी जिसे कुछ समाजसेवी महिलाओं ने एसपी के पास पहुँचाया और वहाँ से उसे शेल्टर होम भेजा गया। 
दमोहनाका पर रोती-बिलखती मिली 
आत्महत्या करने के इरादे से घर से भेड़ाघाट जाने निकली रूपा दोपहर में दमोहनाका पहुँची, वहाँ उसे रोता-बिलखता देख लोगों ने उससे बातचीत की फिर समाजसेवी गीता पांडे व अन्य महिलाओं को जानकारी दी गयी। जानकारी लगने पर महिलाएँ उसे एसपी के पास लेकर पहुँचीं थीं और पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। एसपी ने तत्काल संबंधित थाने में सूचना देकर फरार हुए पति की तलाश के निर्देश दिए और महिला को तब तक शेल्टर होम में रहने के लिए भेजा गया। 
परिजनों ने तोड़ा नाता 
 पीडि़त महिला का कहना था कि पति के जाने के बाद उसने अपने माता-पिता से बातचीत कर उन्हें शादी और घटनाक्रम से अवगत कराया  तो उन्होंने मदद से इनकार करते हुए घर में रखने से मना कर दिया। वहीं चाची ने भी उसे ज्यादा दिन नहीं रखने की बात कह दी थी। परिजनोंं से बातचीत के बाद महिला आत्महत्या के इरादे से घर से निकली थी। 

Created On :   12 Nov 2019 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story