कोर्ट परिसर में पति ने पत्नि-सास को मारी गोली, पत्नी की मौत, सास की हालत गंभीर

Husband shot wife and mother-in-law in court premises
कोर्ट परिसर में पति ने पत्नि-सास को मारी गोली, पत्नी की मौत, सास की हालत गंभीर
पुणे कोर्ट परिसर में पति ने पत्नि-सास को मारी गोली, पत्नी की मौत, सास की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे जिले के शिरुर तालुका में कोर्ट परिसर के पास एक व्यक्ति ने अपनी अलग हो चुकी पत्नी और सास को गोली मार दी। वारदात में आरोपी की पत्नी की मौत हो गई जबकि उसकी सास बुरी तरह जख्मी है जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पूर्व सैनिक है। मंगलवार को गुजारे भत्ते को लेकर सुनवाई के लिए आरोपी अपने भाई और उसकी पत्नी अपनी मां के साथ पहुंची थी। आरोपी का नाम दीपक धवले है। पुलिस ने वारदात के बाद फरार दीपक और उसके भाई संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। पुणे ग्रामीण पुलिस के मुताबिक दीपक और उसकी पत्नी मंजुला झांबरे अलग हो चुके थे। मंजुला गुजारा भत्ते के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही थी। वह अपनी मां के साथ मंगलवार सुबह सुनवाई में हाजिर होने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान दीपक ने मंजुला और उसकी मां को कोर्ट परिसर के पास देखा तो वह नाराज हो गया और उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पत्नी मंजुला और उसकी मां पर गोली चला दी। हमले में मंजुला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां बुरी तरह जख्मी है। उसे इलाज के लिए शिरुर के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं वारदात के बाद फरार दीपक और उसके भाई को पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश के आरोप में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।    


 

Created On :   7 Jun 2022 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story