पत्नी से विवाद होने पर खौलता पानी उड़ेला, पत्नी तो बच गई पर बेटी झुलसी

Husband throw hot water to wife, daughter burned
पत्नी से विवाद होने पर खौलता पानी उड़ेला, पत्नी तो बच गई पर बेटी झुलसी
पत्नी से विवाद होने पर खौलता पानी उड़ेला, पत्नी तो बच गई पर बेटी झुलसी

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित रद्दी चौकी के पास रहने वाले पति-पत्नी के बीच घरेलू बात पर हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि पति ने गुस्से में आकर खौलता पानी पत्नी के ऊपर फेंक दिया। खौलता हुआ पानी पत्नी के ऊपर न पड़कर वहीं बैठी बच्ची के ऊपर पड़ गया और वह झुलस गयी। इस घटना की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रोंं के अनुसार रद्दी चौकी निवासी गुडिय़ा उर्फ हुसना ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति मो. अनीश उर्फ बबलू से विवाद हुआ था। विवाद बढऩे पर पति ने उस पर कूकर का खौलता हुआ पानी फेंका, तो वह वहाँ से भागी लेकिन समीप ही बैठी उसकी बेटी 9 वर्षीय स्माबिया पर पानी पड़ गया, जिससे वह झुलस गयी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मेला देखने निकलीं किशोरियाँ गायब 

घमापुर थाना क्षेत्र में रहने वालीं दो किशोरी घर से मेला देखने के लिए निकली थीं जो कि वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने उनकी तलाश की और कोई सुराग नहीं लगने पर थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने उनके अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार घमापुर थाना क्षेत्र में रहने वालीं दो किशोरियां जिनकी उम्र 15 व 12 वर्ष है, घर से राम मंदिर में लगा मेला देखने के लिए निकली थीं। देर रात तक उनके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश की और कोई सुराग नहीं लगने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी तरह ओमती थाना क्षेत्र स्थित कोर्ट परिसर में रहकर मजदूरी करने वाली 17 वर्षीय किशोरी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

नदी में नहाने गई किशोरी से छेड़खानी

खमरिया थाना क्षेत्र स्थित नदी में नहाने के लिए गई 14 वर्षीय किशोरी से छेड़खानी की जाने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार थाने पहुंची किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी बहन व सहेलियों के साथ नदी में नहाने के लिए गई थी। उसकी बहन व सहेलियाँ स्नान कर वापस लौट गईं और वह अकेली थी। उसी दौरान क्षेत्र में रहने वाला राजकुमार गोंड़ आया और बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़कर अश्लीलता करने लगा। किसी तरह वह वहाँ से भागकर अपने घर पहुँची और परिजनों को घटना से अवगत कराया। किशोरी की रिपोर्ट पर धारा 354क, 354ग, भादवि 11, 12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर  आरोपी राजकुमार गोंड़, उम्र 30 वर्ष, निवासी हिनौता को अभिरक्षा में लिया गया।  
 

Created On :   26 Aug 2019 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story