हांथ पैर बांध कर जख्मों पर नमक मिर्च मल देता था पति, दहेज दानवों ने पार की प्रताड़ना की हद

Husband used to put salt chili on the wounds by binding hands
हांथ पैर बांध कर जख्मों पर नमक मिर्च मल देता था पति, दहेज दानवों ने पार की प्रताड़ना की हद
हांथ पैर बांध कर जख्मों पर नमक मिर्च मल देता था पति, दहेज दानवों ने पार की प्रताड़ना की हद

डिजिटल डेस्क सतना। दहेज के लालच में पति व ससुराल वालों ने बहू को इस कदर प्रताड़ित किया कि शादी के 2 वर्ष बाद ही उसे ससुराल छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। गुरूवार को पिता व भाई के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिमा सेन ने जब आपबीती सुनाई तो हर कोई स्तब्ध रह गया। फरियादी के मुताबिक 24 फरवरी 2016 को उसका विवाह उत्तरी पतेरी थाना सिविल लाइन निवासी पवन कुमार सेन पुत्र गंगा प्रसाद के साथ हुआ था। जिसके द्वारा तीन माह बाद से ही सोने की चेन व वाशिंग मशीन समेत अन्य चीजों के  लिए तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा। ससुर गंगा प्रसाद, सास राजकुमारी व देवर शुभम भी उसका साथ दे रहे थे।

शराब के नशे में बेरहमी से मारपीट कर कई-कई दिन तक कमरे में बंद रखा जाता था, कभी बाल नोचकर तो कभी कैरमबोर्ड पर सिर झुकाकर स्ट्राइगर से नाक पर मारकर चोट पहुंचाई जाती थी। इतना ही नहीं रस्सी से हाथ-पैर बांधकर पति उसके जख्मों पर नमक व मिर्च मल देता था। इन्हीं प्रताड़नाओं के चलते वह मायके चली गई, लेकिन कुछ समय बाद समझौता कर पति पवन अपने साथ ले आया पर कुछ दिन बाद पूर्व की तरह मारपीट करने लगा। दिसम्बर 2017 में जब वह तीन माह की गर्भवती थी, तब गोली खिलाकर गर्भ गिरवा दिया। इस बीच जब पिता या भाई मिलने आए तो सरेआम बेइज्जत किया गया। दूसरी बार गर्भ ठहरने पर पवन ने पेट में लात मार दिया जिससे गर्भ गिर गया। 

जान बचाकर ससुराल छोड़ा
ससुराल में होने वाली प्रताड़ना से उसके पिता रामदयाल नापित निवासी उमरहट थाना नागौद अच्छी तरह वाकिफ थे। 9 मई की रात को किसी तरह ससुराल पहुंचे और किसी तरह उसे अपने साथ ले आए। पति व ससुराल वालों के डर से माता-पिता के साथ वह होटल में रूकी रही, फिर सुबह होते ही फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गई। पीड़िता की हालत देखकर एएसपी आरएस यादव ने सिविल लाइन पुलिस को मेडिकल परीक्षण कराते हुए शिकायत की जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।

 

Created On :   11 May 2018 1:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story