महिला चिकित्सक की रिपोर्ट पर डॉ. पति व परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज

Husband used to torture by locking him in the bathroom
महिला चिकित्सक की रिपोर्ट पर डॉ. पति व परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज
बाथरूम में बंद कर प्रताड़ित करता था पति महिला चिकित्सक की रिपोर्ट पर डॉ. पति व परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बिलहरी क्षेत्र में रहने वाली महिला चिकित्सक ने अपने डॉ. पति व ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप था कि ससुराल वाले दहेज में लग्जरी कार व माँ की सम्पत्ति में हिस्सा माँगकर उसे प्रताड़ित करते थे और पति उसे बाथरूम में बंद कर देता था। शिकायत पर पीड़िता के पति व ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
महिला थाने से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. शिल्पी द्वारा थाने में शिकायत देकर बताया गया था कि उसका विवाह 6 मई 2017 को कटंगा एपीआर कॉलोनी निवासी डॉ. अश्विन ब्यौहार के साथ हुआ था। विवाह के दौरान ससुराल वालों ने बेटे की कुंडली का दोष छिपाकर शादी कराई थी। इसकी जानकारी लगने पर जब उसने विरोध जताया तो पति व ससुर डॉ. अनिल ने उसकी माँ से विवाद किया था। उसके बाद ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा। ससुराल में उसकी गला दबाकर हत्या करने व सीढ़ी से धक्का देकर गिराकर मारने की कोशिश की गयी। वहीं ससुराल वालों के इशारे पर पति उसे प्रताड़ित करता था। वह बाथरूम जाती थी तो पति बाहर से दरवाजा और लाइट बंद कर देता था जिससे वह घंटों बाथरूम में बंद रहती थी। प्रताड़ना से तंग आकर वह अपनी माँ के साथ रहने लगी थी उसके बाद भी ससुराल वाले दहेज में कार व माँ की सम्पत्ति में हिस्सा माँग रहे थे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति डॉ. अश्विन ब्यौहार, ससुर डॉ. अनिल, सास सुमन और भाई कार्तिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Created On :   10 Aug 2021 11:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story