कंटेनर में फंसकर पति-पत्नी की मौत, बच्चा सकुशल, कुरई घाटी की घटना

Husband wife died but kid survives after stuck in the container
कंटेनर में फंसकर पति-पत्नी की मौत, बच्चा सकुशल, कुरई घाटी की घटना
कंटेनर में फंसकर पति-पत्नी की मौत, बच्चा सकुशल, कुरई घाटी की घटना

डिजिटल डेस्क, सिवनी। नेशनल हाईवे 7 स्थित कुरई घाटी में गुरूवार दोपहर को कंटेनर से हुए दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि उनका बच्चा सकुशल बच गया। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। इधर पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर उसके चालक की खोजबीन शुरू कर दी है।

यह है घटना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अरी थाना सीमा के मूंडापार निवासी दिलीप नावरे अपनी पत्नी सपना और चार साल के बालक को लेकर बाइक से कुरई की ओर जा रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रहा कंटेनर उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए रैलिंग से जा टकराया। कंटेनर और रैलिंग में फंसकर दिलीप और सपना की मौत हो गई जबकि उनका बच्चा वहीं फंसा रहा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और तीनों को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक घटना में मृतक दिलीप के बालक घबरा गया और  कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है, बालक मामूली खरोंच ही लगी है।

Created On :   23 Aug 2018 5:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story