- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अवैध शराब के साथ पति-पत्नी,...
अवैध शराब के साथ पति-पत्नी, पिता-पुत्र गिरफ्तार

डिजिटल डेस्के सतना। नागौद थाना क्षेत्र में हाथ भट्टी शराब बनाकर बेचने का अवैध धंधा गांव-गांव में फैल गया है, जिसके खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पोड़ी चौकी प्रभारी अभिलाषा नायक ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर डुडही गांव की कोलान बस्ती में छापा मारकर 4 लोगों को 25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जब्त मदिरा की कीमत ढाई हजार रुपए बताई गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत कायमी कर जांच की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में पति-पत्नी और पिता-पुत्र शामिल है।
ये आए पकड़ में
पुलिस की छापामार कार्रवाई में संजू कोल पुत्र भूरा 35 वर्ष और उसकी पत्नी सरोज कोल 30 वर्ष के कब्जे से 7-7 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई तो मैयादीन कोल पिता गैबी कोल 50 वर्ष को 6 लीटर और उसके बेटे किशोरीलाल कोल 25 वर्ष को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी अपने घरों के पास ही प्लास्टिक के डिब्बों में मदिरा की फुटकर बिक्री कर रहे थे।
Created On :   18 Aug 2020 6:45 PM IST