- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मैंने किसी दल के विरोध में नहीं...
मैंने किसी दल के विरोध में नहीं बोला, हम साथ-साथ हैं- अशोक चव्हाण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने शिवसेना पर दिए बयान को लेकर खटपट बढ़ने के बाद स्पष्टीकरण दिया है। चव्हाण ने कहा कि मैंने किसी दल के विरोध में नहीं बोला है। तीनों दलों में बेहतर तालमेल है। हम साथ-साथ हैं। सरकार बहुत ही अच्छा काम कर रही है। मंगलवार को चव्हाण ने कहा कि मैंने स्पष्ट रूप से महाविकास आघाडी सरकार के न्यूनतम साझा कार्यक्रम के बारे में कहा था। न्यूनतम साझा कार्यक्रम को तीनों दलों को मिलकर लागू करना है। चव्हाण ने कहा कि मेरे बयान को लेकर अगर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुझसे पूछा तो मैं उन्हें भी स्पष्टीकरण दुंगा। हमारा मुख्यमंत्री पर विश्वास है। इसलिए हम सरकार में हैं।
वहीं राकांपा नेता व प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि चव्हाण के बात करने का तरीका गलत है। सरकार गठन से पहले शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के बीच हुई बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार किया गया। न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सिर्फ शिवसेना ने नहीं बल्कि कांग्रेस और राकांपा ने भी हस्ताक्षर किए हैं। महाविकास आघाडी का न्यूनतम साझा कार्यक्रम निश्चित रूप से यह कहता है कि सरकार संविधान के दायरे में रहकर अपना काम करेगी। सरकार संविधान के विरोध में कोई कदम नहीं उठाएगी। इससे पहले रविवार को नांदेड़ में चव्हाण ने कहा था कि शिवसेना से संविधान के दायरे में रहकर ही सरकार चलाने के लिए लिखित लिया गया है।
Created On :   28 Jan 2020 8:13 PM IST