- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- निकाह नहीं किया तो जान से मार दूँगा...
निकाह नहीं किया तो जान से मार दूँगा - घर में घुसकर किशोरी के माता पिता को शोहदे ने धमकी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी से छेडख़ानी करने वाला शोहदा बीती रात उसके घर पहुँचा और जमकर आतंक मचाया, उसने किशोरी व उसकी माँ को धमकी दी कि वह उनकी बेटी से निकाह करना चाहता है, मना करने पर उसने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। शोहदे से तंग आकर आधी रात को किशोरी थाने पहुँची और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार रात सवा दो बजे गोहलपुर थाने पहुँची किशोरी ने शिकायत दर्ज कराई है कि बीती रात 9 बजे वह अपने माता-पिता के साथ घर पर थी। उसी दौरान क्षेत्र में रहने वाला गोलू समशेर खान आया और घर के सामने हंगामा कर गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान उसने किशोरी की माँ से कहा कि उसकी बेटी से निकाह करना चाहता है। उसकी माँ ने मना किया तो वह धमकी देकर फरार हो गया। किशोरी ने बताया कि वह रोजाना सुलभ शौचालय जाती है आरोपी वहीं पर काम करता है और उससे छेडख़ानी करता है। रिपोर्ट पर धारा 354 क, 294, 506, भादंवि एवं 11, 12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है।
युवती से छेडख़ानी कर थप्पड़ मारा
रांझी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक मनचले ने 23 वर्षीय युवती से छेडख़ानी करते हुए उसका हाथ पकड़ा और विरोध करने पर थप्पड़ मारा, वहीं उसकी बहन को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार थाने पहुँची 23 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात वह अपनी बहन के साथ दुकान पर थी, उसी समय दीपक यादव आया और बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़कर घसीटने लगा। उसने जाने से मना किया तो गाली-गलौज करते हुये उसके मुँह पर थप्पड़ मार दिया। बहन बीच बचाव करने लगी तो बहन के साथ गाली-गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। रिपोर्ट पर धाारा 294, 323, 354, 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी दीपक यादव उम्र 23 वर्ष निवासी रिछाई को अभिरक्षा में लिया गया है। पी-4
Created On :   20 Dec 2019 1:54 PM IST