आईईडी ब्लास्ट: फिल्मी स्टाइल में उड़ाया एटीएम, स्कार्पियो में था कंट्रोल पैनल

IED Blast: ATM flown in film style, control panel in Scorpio
आईईडी ब्लास्ट: फिल्मी स्टाइल में उड़ाया एटीएम, स्कार्पियो में था कंट्रोल पैनल
आईईडी ब्लास्ट: फिल्मी स्टाइल में उड़ाया एटीएम, स्कार्पियो में था कंट्रोल पैनल



डिजिटल डेस्क सतना। सभापुर थाना इलाके के बिरसिंहपुर कस्बे में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात शिवचौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम की नकदी लूटने के लिए 3 नकाबपोश बदमाशों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइश (आईईडी) की तकनीक अपनाई थी। रीवा से जांच के लिए मौके पर पहुंची बम ट्रैकिंग एंड डिस्पोजल टीम के अनुमान के मुताबिक धमाके के लिए सिंगल डेटोनेटर का उपयोग किया गया। डेटोनेटर का एक्टिव करने के लिए संभवत: 2 से 3 जिलेटिन स्टिक का इस्तेमाल किया गया। मौके से पुलिस को लगभग 20 फिट लंबा तार का टुकड़ा भी मिला है। माना जा रहा है कि आईईडी का कंट्रोल पैनल बदमाशों के पास वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियो में था।  एटीएम को उड़ा कर लगभग 9 लाख 60 हजार की नकदी उड़ाने में इन पेशेवर बदमाशों को महज 10 से 15 मिनट लगे।
नाकाम हो गई थी पहली कोशिश-
वारदात के सिलसिले में सामने आए सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि नकाबपोश बदमाशों ने इससे पहले इसी एटीएम को उड़ाने की पहली कोशिश रात लगभग 1 बज कर 42 मिनट पर की थी, लेकिन एटीएम में सेटअप जमाने के लिए वायर कम पड़ गई,लिहाजा स्कार्पिया से लगभग 500 मीटर दूर स्थित बस स्टैंड गए  और चाउमीन के एक  हाथ ठेला की कटिया का तार काट कर वापस लौटे। एक अन्य सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से स्पष्ट है कि इस गाड़ी ने घटना स्थल के तीन चक्कर काटे।  
और, फिर जोर का धमाका-
रात लगभग 2 बज कर 37 मिनट पर स्कार्पियो एटीएम बूथ से 100 फिट की दूरी पर नगर पंचायत कार्यालय के गेट के थोड़ा पीछे आकर खड़ी हुई। तकरीबन 30 साल की उम्र का एक अच्छी कद काठी का एक नकाबपोश शख्स गाड़ी से उतरा और एटीएम में आईईडी सेट करने के बाद उसने एक वायर से बाजू में स्थित एक शॉप की शटर से अर्थिंग दी।  वह पीछे हटा और महज 30 सेकंड के अंदर जोर का धमाका हुआ। धमाका होते हुए स्कार्पियो से उतरकर 2 अन्य नकाबपोश भी दौड़ते हुए एटीएम के गेट के पास पहुंचे। दोनों ने कैश बॉक्स उठाया और तीनों भागकर गाड़ी में पहुंचे। गाड़ी सेमरिया की ओर दौड़ पड़ी। इसी बीच धमाका इतना जोर का था कि कड़ाके की ठंड के बीच गहरी नीद में सो रहे पड़ोसी विनीत केसरवानी का घर थर्रा उठा। उनकी नींद उड़ गई।  जब तक उनकी कुछ समझ में आता बदमाश जा चुके थे। सामने एटीएम धुआं-धुआं था। उसके परखच्चे उड़ चुके थे।
 कायमी के लिए फरियादी का इंतजार-
 इतनी बड़ी वारदात के बाद भी बैंक या फिर एटीएम की आउट सोर्सिंग कंपनी अभी तक पुलिस के सामने नहीं आए हैं। पुलिस को  इस मामले में अपराध दर्ज करने के लिए फरियादी का इंतजार है। यह दीगर बात है कि वारदात की खबर मिलने के एक घंटे के अंदर यानि सुबह 4 बजे एसपी धर्मवीर सिंह यादव मौके पर पहुंच गए। एडीशनल एसपी सुरेन्द्र जैन और चित्रकूट के प्रभारी एसडीओपी जीएस अहिरवार  और डीएसपी अजाक ख्याति मिश्रा भी साथ में थीं।  सभापुर के थाना प्रभारी एसपीएस चंदेल पहले ही मौके पर पहुंच चुके थे। आनन फानन में कोटर थाना प्रभारी एनपी मिश्रा, धारकुंडी के इंचार्ज विक्रम आदर्श, कोटर प्रभारी शैलेन्द्र पटेल, कोठी के थाना प्रभारी शेषमणि पटेल नागौद टीआई आरपी सिंह और मझगवां के थानेदार ओपी सिंह भी मौके पर बुला लिए गए।

Created On :   31 Jan 2021 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story