सीएम का आदेश : 'गड़बड़ी की तो टीचर्स पर होगी कार्रवाई'

IF complaints against teachers THEN  take strict action
सीएम का आदेश : 'गड़बड़ी की तो टीचर्स पर होगी कार्रवाई'
सीएम का आदेश : 'गड़बड़ी की तो टीचर्स पर होगी कार्रवाई'

डिजिटल डेस्क, सिवनी। टीचर्स पर शिकायतों के बावजूद जांच और कार्रवाई न होने की अभिभावकों, नागरिकों से लगातार मिल रही शिकायतों पर अधिकारियों को सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। CM के मिले निर्देश पर अब डीईओ और डीपीसी को भोपाल स्तर से ऑनलाइन शिकायतों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई संबंधी फीडबैक देने को कहा गया है।

ये हैं निर्देश

राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक ने डीईओ को जारी पत्र में CM के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा है कि समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम और सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज स्कूल शिक्षा विभाग की शिकायतों को सीएम ने सुना था।

  • स्कूलों में टीचर्स के विलंब से आने, अनुपस्थित होने, स्कूल बंद होने संबंधित प्रकरणों का निराकरण नागरिकों की संतुष्टि के साथ करने के निर्देश सीएम ने दिए हैं।
  • सितंबर माह के समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में इस विषय की समीक्षा की जाएगी।
  • सभी लंबित प्रकरणों में से जिन प्रकरणों में स्कूल बंद अथवा शिक्षक अनुपस्थित रहे हैं दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध नियम अनुसार अनुपस्थित अवधि का वेतन रोके जाने और अनुशासनात्मक कार्रवाई कर, 25 अगस्त तक जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध कराए।

Created On :   21 Aug 2017 9:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story