- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दहेज नहीं मिला तो पत्नी के नाम से...
दहेज नहीं मिला तो पत्नी के नाम से उठा लिया कर्ज
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। जाली हस्ताक्षर और कागजात के आधार पर पत्नी के नाम पर बैंक खाता खोला और 12 लाख रुपये का वाहन कर्ज उठाकर पति व्दारा पत्नी की ही ठगने का मामला सामने आया है। यह घटना 30 नवंबर को अवधुतवाड़ी थाना अंतर्गत उजागर हुई। जिसकी शिकायत राणा प्रताप गेट, सहकार नगर निवासी श्रृति सौरभ डुचाले (30) ने मंगलवार की दोपहर अवधुतवाड़ी थाने में दी है। शिकायत अनुसार शादी के एक साल बाद मायके से 15 लाख रुपये लाने की मांग कर पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था। जिससे शिकायतकर्ता पत्नी बच्ची को लेकर मायके चली गई। इस मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी पति ने घर में रहे पत्नी के कागजात का गलत इस्तेमाल कर पत्नी के नाम से सारस्वत अर्बन मल्टिसिटी निधि लिमिटेड बैंक में खाता खोलकर उसके नाम से 12 लाख रुपये का वाहन कर्ज उठा लिया। कुछ वर्ष बाद उक्त बैंक ने शिकायतकर्ता को बैंक का नोटिस भेज कर्ज चुकाने की बात कही। शिकायतकर्ता को इसकी कोई जानकारी नहीं होने से उसके पैरो तले जमीन ही खिसक गई। उसने पिता को यह बात बताने के बाद उक्त बैंक पहुंचकर पूछताछ करने पर उसके नाम पर उक्त बैंक से बचत खाता निकाले जाने की बात सामने आयी। आरोपी पति ने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर 12 लाख रुपये का वाहन कर्ज उठाकर ठगी करने का पता चला। जिसकी शिकायत पीड़ित विवाहिता ने अधुतवाडी थाने में दी। जिसके आधार पर अवधुतवाड़ी पुलिस ने बाजोरिया नगर निवासी सौरभ डुचाले (32), मनीषा डुचाले (55), श्रध्दा ठाकरे (35), स्वप्नील इंजालकर, संतोष लोणारे (32), गजानन डुचाले के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
Created On :   2 Dec 2021 7:51 PM IST