अवैध होर्डिंग व फ्लैक्स दिखे तो अधिकारियों से की जाएगी वसूली - बैठक में कमिश्नर ने दी स्पष्ट चेतावनी 

If illegal hoardings and flakes are seen, recovery will be done from the officials - the commissioner warned
अवैध होर्डिंग व फ्लैक्स दिखे तो अधिकारियों से की जाएगी वसूली - बैठक में कमिश्नर ने दी स्पष्ट चेतावनी 
अवैध होर्डिंग व फ्लैक्स दिखे तो अधिकारियों से की जाएगी वसूली - बैठक में कमिश्नर ने दी स्पष्ट चेतावनी 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ईमानदार लोग अपना जन्मदिन भी ईमानदारी से मनाते हैं। उनके कार्यकर्ता या समर्थक यदि अवैध तरीके से शहर में होर्डिंग लगाते भी हैं तो यह उनकी जिम्मेदारी बनती है कि इसे रोकें। नियम-कानूनों का पालन करना ही एक अच्छे नेता की निशानी है। रही बात निगम के अधिकारियों की तो वे अपनी ताकत भुला बैठे हैं। अब यदि शहर के किसी कोने में भी कोई अवैध होर्डिंग, बैनर, फ्लैक्स आदि नजर आया, तो उसकी शुल्क वसूली अधिकारियों के वेतन से की जाएगी। जब मुख्यमंत्री खुद कहते हैं कि उनकी खुद की फोटो भी किसी अवैध होर्डिंग पर हो तो उसे तत्काल निकाला जाए फिर भी अधिकारी और कर्मचारी ऐसा करते क्यों नहीं हैं। 
उपरोक्त चेतावनी नगर निगम के प्रशासक और संभागायुक्त बी चंद्रशेखर ने मंगलवार को नगर निगम के विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में दी।  निगमायुक्त संदीप जीआर, सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष कुमार पाठक सहित अन्य विभागीय प्रमुखों की उपस्थिति में श्री चंद्रशेखर ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यों से शहर के नागरिकों का विश्वास जीतें। आपने यह भी कहा कि स्वच्छता में शहर को बेहतर रैंकिंग दिलाने के लिए जोरदार प्रयास किए जाएँ। कचरा कलेक्शन ठीक नहीं हो रहा है तो ठेका निरस्त किया जाए। गंदगी करने वालों पर जुर्माना बढ़ाया जाए। बैठक में संभागायुक्त और निगम प्रशासक बी चंद्रशेखर ने सफाई ठेके में लापरवाही पाए जाने पर ठेका निरस्त करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में नगर निगम के अपर आयुक्त  टीएस कुमरे,  महेश कुमार कोरी,  परमेश जलोटे, उपायुक्त  अंजू सिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।
 

Created On :   10 March 2021 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story