- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- शहर में बेअसर तो गांवों में दिखा...
शहर में बेअसर तो गांवों में दिखा बंद का असर
डिजिटल डेस्क सिवनी । केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के बंद का जिले में मिला जुला असर देखा जा रहा है। जहां जिला मुख्यालय सहित विभिन्न शहरी इलाकों में बंद पूरी तरह बेअसर है तो वहीं ग्रामीण इलाकों में जरूर बंद नजर आ रहा है।
सुबह से खुली दुकानें
जिला मुख्यालय में बंद पूरी तरह बेअसर रहा। शहर के सभी बाजार सुबह से खुले हैं। सड़कों पर आवाजाही आम दिनों की तरह नजर आ रही है। वहीं किसान संगठन अंबेडकर प्रतिमा के सामने धरना दे रहे हैं वहां भी किसानों की उपस्थिति उल्लेखनीय नहीं है। इक्का दुक्का किसान मौजूद हैं।
ग्रामीण इलाकों में असर
जिले के केवलारी, पलारी, भोमा आदि इलाकों में जरूर किसान संगठन सक्रिय नजर आ रहे हैं। भोमा और आसपास के स्थानों में संगठनों ने रैली निकालकर व्यापारियों से बंद का समर्थन किए जाने का आग्रह किया। घंसौर, लखनादौन, छपारा सहित दूसरे इलाकों में भी बंद बेअसर रहा।
Created On :   27 Sept 2021 4:02 PM IST