- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मूँग-उड़द खरीदी में अनियमितता मिली...
मूँग-उड़द खरीदी में अनियमितता मिली तो होगी कड़ी कार्रवाई
मार्कफेड के एमडी पी नरहरि ने अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश, कहा- कहीं भी बिचौलिए न हों सक्रिय
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मूँग और उड़द के उपार्जन को लेकर बवाल मचा हुआ है। एक तरफ पोर्टल बंद है दूसरी तरफ खरीदी भी कब से शुरू होगी यह तय नहीं हो पा रहा है। जबलपुर की स्थिति को देखते हुए जाँच के लिये भोपाल से मार्कफेड के एमडी पी नरहरि पहुँचे। उन्होंने उपार्जन व्यवस्था से जुड़े संभाग के सभी अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मूँग-उड़द की खरीदी तो होगी लेकिन इसमें किसी तरह की अनियमितता की शिकायत नहीं मिलनी चाहिये। एमडी ने इस दौरान कहा कि शासन की भी यही मंशा है कि हर किसान से उसकी उपज खरीदी जाये तो सभी किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाये। खरीदी के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाये कि किसानों की आड़ में व्यापारी या बिचौलिए सक्रिय न हों। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें की नॉन एफएक्यू क्वॉलिटी की मूँग और उड़द की खरीदी कहीं भी न हो। बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, अपर कलेक्टर राजेश बाथम सहित कृषि व विपणन संघ के अधिकारी मौजूद रहे।
मंडी,पाटन केन्द्रों की जाँच
मूँग और उड़द की अभी तक हुई खरीदी और केन्द्रों में कैसी व्यवस्था है यह देखने श्री नरहरि खुद ही कृषि उपज मंडी और पाटन पहुँचे। हालाँकि यहाँ किसी तरह की गड़बड़ी उन्हें नहीं मिली। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि कोई भी किसान परेशान नहीं होना चाहिये। उन्होंने पूरे जिले में अलग-अलग दल बनाकर निरीक्षण करने के लिये भेजे।
Created On :   30 July 2021 5:28 PM IST