- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीएसआई और सुपरवाइजर पर कानूनी...
सीएसआई और सुपरवाइजर पर कानूनी कार्रवाई हुई तो निगम में हो जाएगी हड़ताल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गढ़ा थाने में विगत दिनों एक ट्रिपर चालक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में गढ़ा जोन के सीएसआई और सुपरवाइजर पर पुलिस प्रताडऩा का मामला दर्ज करने की तैयारी में है। इसे देखते हुए नगर निगम के सभी कर्मचारी संगठन एक हो गए हैं और सोमवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए संभागायुक्त, कलेक्टर, एसपी और निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी गई है कि यदि सीएसआई और सुपरवाइजर पर किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई की गई तो नगर निगम में हड़ताल कर दी जाएगी। संगठनों का कहना है कि मामला दर्ज होने पर निगम के अधिकारी और कर्मचारी काम कैसे करेंगे। भारतीय मजदूर संघ अध्यक्ष अमित मेहरा ने बताया कि ट्रिपर चालक ने आत्महत्या की थी और उसने वीडियो में सीएसआई और सुपरवाइजर पर जो भी आरोप लगाए उनकी जाँच होनी चाहिए। संभागायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जाँच कराई जाएगी। इस मौके पर पं. राम दुबे, राकेश समुन्द्रे, अनिल तिवारी, राजेन्द्र पटेल, संतोष गौतम, गुलशन जबलपुरी, महेश पाठक आदि उपस्थित थे।
दावा-आपत्ति कर सकते हैं 15 तक
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा की आगामी आमसभा के लिए रेडक्रॉस सोसायटी के समस्त आजीवन सदस्यों की अद्यतन सूची रेडक्रॉस कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सभी आजीवन सदस्य सूची का अवलोकन कर 15 मार्च तक दावा-आपत्ति रेडक्रॉस कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
Created On :   2 March 2021 3:12 PM IST