विधायक निवास की राशि बचने पर दूसरी जगहों पर कर सकेंगे इस्तेमाल

If save the amount of MLAs residence, you will be able to use it in other places
विधायक निवास की राशि बचने पर दूसरी जगहों पर कर सकेंगे इस्तेमाल
शासनादेश विधायक निवास की राशि बचने पर दूसरी जगहों पर कर सकेंगे इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सरकारी इमारतों के मरम्मत और देखभाल के लिए आरक्षित विधायक निधि की 10 प्रतिशत राशि बचने पर उससे दूसरे काम भी किए जा सकेंगे। बुधवार को राज्य के नियोजन (योजना) विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक साल 2020-21से विधायक स्थानीय विकास कार्यक्रम (विधायक निधि) के तहत 10 प्रतिशत राशि सरकारी योजनाओं द्वारा बनी इमारतों के देखभाल और मरम्मत के लिए की जाती है। लेकिन यदि अब विधायक सरकारी इमारतों के मरम्मत काम की सिफारिश नहीं करेंगे अथवा आंशिक राशि खर्च करने की अनुमति देंगे तो बची हुई निधि का उपयोग अन्य कामों के लिए किया जा सकेगा। 

 

Created On :   29 Dec 2022 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story