सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों का समय पर समाधान न किया तो होगी कार्रवाई

If the complaints received from CM Helpline are not resolved in time, action will be taken
सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों का समय पर समाधान न किया तो होगी कार्रवाई
सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों का समय पर समाधान न किया तो होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कलेक्टर भरत यादव ने सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में एल-वन स्तर पर हो रहे बिलम्ब पर नाराजी जताई है । आज सोमवार को आयोजित समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए  श्री यादव ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों से कहा है कि सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की नियमित तौर पर मॉनिटरिंग करें , एल- वन स्तर पर ही उनका निराकरण सुनिश्चित करें  तथा बिलम्ब होने पर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही भी करें ।
होगी कार्रवाई  कलेक्टर ने बैठक में एल-वन स्तर पर नगर निगम से सम्बंधित सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की बढ़ती पेंडेंसी पर अप्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने कहा कि नगर निगम आयुक्त को  इसके लिये दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करनी होगी । कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को तीन सौ दिनों से अधिक समय से लम्बित सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की हिदायत दी । श्री यादव ने सीएम हेल्पलाईन के शिकायतों के निराकरण में पूर्व की अपेक्षा आये सुधार की तारीफ भी इस अवसर पर की ।
धान उपार्जन अब 2 दिसम्बर से
समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में धान उपार्जन की चल रही तैयारियों पर भी चर्चा की गई । कलेक्टर ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में समर्थन मूल्य पर का  किया जाएगा । उन्होने आपूर्ति नियंत्रक से खरीदी केन्द्रों के निर्धारण को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए । श्री यादव ने कहा कि एफएक्यू मापदण्ड से निम्न गुणवत्ता की धान की खरीदी किसी भी  हालत में स्वीकार नहीं की जाएगी , इससे उपार्जन व्यवस्था से जुड़े सभी अमले को सपष्ट अवगत करा दिया जाये ।
कलेक्टर ने बैठक में आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत आयोजित शिविरों में नागरिकों से मिली शिकायतों के निराकरण में तत्परता दिखाने के निर्देश  दिए । उन्होंने कहा कि शिविरों में प्राप्त शिकायतों का तथ्यात्मक निराकरण करें और की गई कार्यवाही से आवेदनकत्र्ता को भी अनिवार्यत: सूचित करें ।
 

Created On :   25 Nov 2019 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story