शादी, बारात में यदि डीजे बजेगा तो काजी नहीं पढ़ाएँगे निकाह

If the DJ plays at the wedding and wedding procession, the Qazi will not teach Nikah
शादी, बारात में यदि डीजे बजेगा तो काजी नहीं पढ़ाएँगे निकाह
शादी, बारात में यदि डीजे बजेगा तो काजी नहीं पढ़ाएँगे निकाह

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  शाबानुल मुअज्जम बरोज विगत दिवस ईदगाह कलां रानीताल में मुफ्ती-ए-आजम मप्र हजरत मौलाना हामिद अहमद सिद्दीकी की सरपरस्ती एवं हजरत सैय्यद कौसर रब्बानी की सदारत में एक मीटिंग का आयोजन हुआ। इसमें शहर और आसपास के उल्मा-ए-किराम, इमाम व हाफिज व काजी हजरात ने शिरकत फरमाई। इसमें सभी ने एकमत होकर यह फैसला लिया है कि नाच, गाना, शहनाई, बैण्ड, ढोल, डीजे बजाना गलत है और जिन शादियों में इनका इस्तेमाल होगा उन शादियों में काजी हजरात निकाह नहीं पढ़ाएँगे। इसके साथ ही वसीम रिजवी के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर मौलाना मुशाहिद रजा, मुफ्ती इम्तियाजुल कादरी, मुफ्ती नईम अख्तर मिस्बाही, काजी रियाज आलम, मौलाना ज्याउर्रजा चाँद कादरी, काजी अली अख्तर सुलेमानी, आदि मौजूद रहे।
 

Created On :   19 March 2021 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story