खरीदी गई धान शाम तक ऑनलाइन दर्ज नहीं हुई तो केंद्र प्रभारी को हटाया जाएगा

If the purchased paddy is not lodged online till evening, then the incharge will be removed
खरीदी गई धान शाम तक ऑनलाइन दर्ज नहीं हुई तो केंद्र प्रभारी को हटाया जाएगा
खरीदी गई धान शाम तक ऑनलाइन दर्ज नहीं हुई तो केंद्र प्रभारी को हटाया जाएगा

 डिजिटल डेस्क, जबलपुर। शाम तक खरीदी गई धान ऑनलाइन दर्ज नहीं हुई तो केंद्र प्रभारी को सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा । यह आदेश आज कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने जारी किए हैं ।आज सुबह धान उपार्जन की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक में ऐसे  खरीदी केंन्द्रों पर जहां अभी भी धान का उपार्जन प्रारम्भ नहीं हुआ है ,वहां  तत्काल खरीदी प्रारम्भ कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

श्रीमती भारद्वाज ने अधिकारियों को बैठक के तुरंत बाद खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि शाम तक सभी खरीदी केंद्रों पर धान की खरीदी प्रारम्भ हो जाये यह निरीक्षण के दौरान हर अधिकारी को सुनिश्चित करना होगा। 

कलेक्टर ने बैठक में उन खरीदी केंद्रों के प्रभारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की हिदायत दी जहाँ धान का उपार्जन प्रारम्भ हो गया है,  लेकिन उसे ऑनलाइन दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसे खरीदी केन्द्र के प्रभारी यदि आज शाम तक किसानों से खरीदी गई धान को ऑनलाइन दर्ज नहीं करते हैं तो उन्हें सेवा से मुक्त कर दिया जाये। 

श्रीमती भारद्वाज ने उन समिति प्रबन्धकों के विरुद्ध भी नोटिस जारी कर  कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए जिनके अधीन खोले गए खरीदी केंद्र अभी तक प्रारम्भ नहीं हुए हैं।

कलेक्टर ने बैठक में धान खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए पंखा , छन्ना , मॉइश्चर मीटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए । उन्होंने खरीदी गई धान की परिवहन व्यवस्था की जानकारी ली तथा इस बारे में अधिकारियों को समुचित प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। 

शाम तक खरीदी गई धान ऑनलाइन दर्ज नहीं हुई तो केंद्र प्रभारी को सेवा से मुक्त करने के आदेश कलेक्टर ने धान उपार्जन की समीक्षा बैठक में देते हुए सभी अधिकारियों को निद्रेशित किंया है कि आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए ।

 

Created On :   17 Dec 2018 1:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story