अगर रैंकिंग बिगड़ी तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

If the rankings deteriorate, action will be taken against the officials
अगर रैंकिंग बिगड़ी तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
अगर रैंकिंग बिगड़ी तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

कलेक्टर ने वर्चुअल मीटिंग में की निकायवार स्वच्छता के कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्व
च्छ सर्वेक्षण में सभी नगरीय निकायों के ओवर ऑल प्रदर्शन के आधार पर जिले की रैंकिंग तय होगी, इसे देखते हुये नगरीय निकायों को अपनी परफॉर्मेंस को सुधारना होगा और स्वच्छ सर्वेक्षण में देश भर में अच्छी रैंकिंग दिलाने प्रयास करने होंगे। यह निर्देश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने नगर निगम सहित जिले के 9 नगरीय निकायों के अधिकारियों को दिये। अपने निवास से वर्चुअल मीटिंग में उन्होंने स्वच्छता से जुड़े कार्यों की समीक्षा की।  कलेक्टर ने इस दौरान अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। किसी एक नगरीय निकाय की वजह से भी जिले की रैंकिंग प्रभावित होती है तो उस निकाय के अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी। बैठक में परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण दिनेशचंद्र त्रिपाठी, नपा सिहोरा, पनागर, नगर परिषद बरेला, पाटन, मझौली, भेड़ाघाट, कटंगी एवं शहपुरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा ननि से सहायक आयुक्त एकता अग्रवाल, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह जुड़े थे।  
सीएमओ की रोकी जाए एक वेतन वृद्धि
जनता में स्वच्छता को लेकर जागरुकता लाने और नगर को साफ रखने के लिये स्थानीय संगठनों और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। मीटिंग में पीआईयू के अधिकारी अभिनव गर्ग ने निकायों की वर्तमान  स्थिति को प्रस्तुत किया। दौरान नगर परिषद कटंगी की सफाई के मामले में खराब स्थिति पर सीएमओ की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को दिये। इसके साथ ही सीएमओ बरेला को डिवाइडर की पुताई कराने तथा प्रोसेसिंग प्लांट को फंक्शनल करने के निर्देश दिये। सीएमओ पाटन को कमियों को दूर करने कहा।  उन्होंने फ्रंट लाइन वर्कर के शत-प्रतिशत टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति व ग्रीष्मकाल में जल आपूर्ति व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

Created On :   19 March 2021 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story