- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रास्ते से गायब हुआ राशन तो...
रास्ते से गायब हुआ राशन तो परिवहनकर्ता से करो वसूली
डिजिटल डेस्क जबलपुर । हर गरीब को राशन मिल सके इसका ध्यान रखा जाये। इसके साथ ही सभी कलेक्टर इस बात का भी ध्यान रखें कि भंडार गृह से निकला राशन दुकानों तक पहुँच जाये। अगर कहीं रास्ते से गायब होता है तो परिवहनकर्ता से वसूली की जाये और चोरी का प्रकरण भी दर्ज कराया जाये। यह निर्देश संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर ने दिये। कलेक्टर सभागार में रबी उपार्जन 2021-22 की संभागीय समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि रबी फसल के उपार्जन का काम भी व्यवस्थित रूप से पूरा हो। बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक अभिजीत अग्रवाल और खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संचालक तरुण पिथौड़े सहित नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश, छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, बालाघाट कलेक्टर दीपक आर्य, मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह, डिंडोरी कलेक्टर रत्नाकर झा, कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्र तथा अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कहा गया कि नवीन पात्रता धारी परिवारों को भी नियमित रूप से खाद्यान्न मिले। ईकेवाईसी कार्यों में तेजी लाएँ, जिससे ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को इसका लाभ मिले। रबी उपार्जन गेहूँ, दलहन, तिलहन उपार्जन, भंडारण, परिवहन व भुगतान के संबंध में दिशा-निर्देश देते हुए कहा गया कि खरीदी के दौरान कहीं से भी गड़बड़ी की िशकायत न मिले।
Created On :   17 March 2021 3:24 PM IST