- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- ग्रामीणों की कलेक्टर को दो टूक : ...
ग्रामीणों की कलेक्टर को दो टूक : सड़क नहीं बनी तो चुनाव का करेंगे बहिष्कार
डिजिटल डेस्क सिवनी । सड़क के अभाव में दस साल से उपेक्षा का दंश झेल रहे बडग़ांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर को दो टूक चेतावनी दी है कि यदि उनके गांव की मुख्य सड़क का निर्माण नहीं किया जाता तो वे आगामी चुनाव का बहिस्कार करेंगे ।आम लोगों की समस्याएं व विकास संबंधी किसी तरह का कोई काम नहीं होने के कारण बडग़ांव के लोगों ने कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा है कि इस बार चुनावी प्रक्रिया में वह किसी को भी वोट नहीं देंगे ज्ञापन के दौरान उन्होने कहा है कि अगर गांव में निर्माण और विकास संबंधी कार्य नहीं होंगे तो वह किसी को वोट भी नहीं देंगे।
चलना दूभर
आदिवासी बाहुल्य कुरई ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बडग़ांव व आसपास के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि ग्राम बकोड़ी से बडग़ांव तक करीब 2.40 किलोमीटर पर प्रधानमंत्री सड़क योजना की स्वीकृति मिल गई है। जिसके अंतर्गत तीन ग्राम वकोड़ी, वटामा और बडग़ांव आते हैं। इन गांव भीतरी क्षेत्र में कंक्रीट व सीमेंट से सड़क बना दी गई है, बाहर डेढ़ से दो किलोमीटर में सड़क निर्माण का कार्य अब तक नहीं किया गया है। जिससे ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि करीब दस साल से इस सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण सबसे ज्यादा दिक्कतें छात्र-छात्राओं को रही हैं। बारिश के दिनों में कीचड़ व गड्ढे होने से एक पग भी चलना दूभर हो जाता है।
हमें ही क्यों रखा बंचित
बडग़ांव के निवासी भास्कर राव जाधव, बबलू पटैल है कि इस गांव के आसपास वाले ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री सड़क योजना का लाभ मिल चुका है, फिर हम ग्रामीणों को इसके लाभ से बंचित क्यों रखा गया है। अगर बडग़ांव में पीएम सड़क योजना नहीं बनेगी तो आने वाले चुनाव का विरोध करेंगे। किसी को भी वोट नहीं दी जाएगी।
पानी भी पीने योग्य नहीं
ग्राम के ही हेमंत यादव, महेश, इंद्रकुमार ने बताया कि सड़क के अलावा बडग़ांव में पानी भी पीने योग्य नहीं है। यहां पांच हेंडपंप में से केवल तीन नल ही ठीक हैं, लेकिन उनमें मटमैला और बदबूदार पानी आने से वह पीने योग्य नहीं हैं। पानी की तलाश में ग्रामीणों को दूरस्थ स्थान पर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा तो वह चुनावी प्रक्रिया का विरोध करेंगे। साथ ही उग्र आंदोलन भी करेंगे। ज्ञापन देने वालों में रामकिशन चौरसिया, गोलू सराठे, दीपक, जगमोहन, उमेश, माधव पंचेश्वर सहित गांव के अन्य लोग मौजूद थे।
Created On :   20 Sept 2017 2:02 PM IST