स्लॉट बुकिंग के नियम बदले तो लक्ष्य से अधिक लगे टीके - 18+ कैटेगरी में शहरी क्षेत्रों में 101 प्रतिशत टीकाकरण, 16 हजार से ज्यादा डोज लगे

If the rules of slot booking change, then the vaccines will be more than the target - more than 16 thousand doses
स्लॉट बुकिंग के नियम बदले तो लक्ष्य से अधिक लगे टीके - 18+ कैटेगरी में शहरी क्षेत्रों में 101 प्रतिशत टीकाकरण, 16 हजार से ज्यादा डोज लगे
स्लॉट बुकिंग के नियम बदले तो लक्ष्य से अधिक लगे टीके - 18+ कैटेगरी में शहरी क्षेत्रों में 101 प्रतिशत टीकाकरण, 16 हजार से ज्यादा डोज लगे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । 18 प्लस कैटेगरी के लिए स्लॉट बुकिंग के लिए हुए नियमों में बदलाव का असर शुक्रवार को देखने मिला। शहरी क्षेत्रों में बनाए 40 केंद्रों में 11 हजार 490 हितग्राहियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, जिसके मुकाबले 11 हजार 659 टीके लगे। इस तरह 101 फीसदी टीकाकरण हुआ, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में ऑन साइट बुकिंग के बाद भी युवा टीका लगवाने बेहद कम संख्या में पहुँचे। 45 केंद्रों पर 2165 डोज ही लगीं। वहीं जिले में सभी कैटेगरी में 16 हजार 84 टीके लगे। 103 केंद्रों पर 21 हजार 700 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था। जिले में अब तक 5 लाख 91 हजार 144 टीके के डोज दिए जा चुके हैं। 
आज वैक्सीनेशन शिविर -  स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आज सुबह 9:30 बजे से नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन स्टेम फील्ड स्कूल वसुंधरा कॉलोनी चेरीताल वार्ड गुजराती दुर्गा मंदिर के सामने  किया जा रहा है। पूर्व एमआईसी सदस्य नवीन रिछारिया ने टीकाकरण शिविर का लाभ लेने की अपील की है। 
टीकाकरण अधिकारी ने किया निरीक्षण -  स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 18 प्लस कैटेगरी में  कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन गायत्री विद्या मंदिर स्कूल साकेत नगर बड़ी उखरी रोड में किया जा रहा है। शुक्रवार को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया ने केंद्र का निरीक्षण किया।  शिविर का आयोजन रंजीत सिंह ठाकुर, दिनेश केवट, विवेक चौधरी आदि के सहयोग से हो रहा है। 


 

Created On :   29 May 2021 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story