- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्वच्छ सर्वेक्षण टीम गई तो स्टार...
स्वच्छ सर्वेक्षण टीम गई तो स्टार रेटिंग टीम के आने की सुगबुगाहट
नगर निगम ने 5 स्टार के लिए किया है आवेदन, मंडरा रहे संशय के बादल, हरकत में आए अधिकारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का मुख्य सर्वेक्षण करने के बाद टीम वापस भी चली गई है, लेकिन स्टार रेटिंग की टीम को लेकर संशय के बादल मँडरा रहे हैं। निगम के ही कुछ अधिकारियों का कहना है कि टीम आ चुकी है और सर्वे जारी है, जबकि कुछ का कहना है कि टीम गुरुवार की रात या शुक्रवार को आएगी। स्टार रेटिंग का सर्वे शहर के लिए इसलिए बेहद अहम है, क्योंकि पिछले साल इसमें हम जीरो साबित हुए थे और आवेदन 7 स्टार के लिए किया गया था, जबकि कोई स्टार नहीं मिल पाया था। यही कारण है कि इस बार निगम ने 5 स्टार के लिए आवेदन किया है।
स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए ओडीएफ प्लसप्लस, स्टार रेटिंग और फिर मुख्य सर्वेक्षण। यह तीन चरण मुख्य माने गए हैं और इन्हीं के आधार पर रेटिंग तय की जाती है। शहर को ओडीएफ प्लसप्लस का दर्जा तो पहले ही हासिल हो चुका है इसके बाद स्टार रेटिंग की टीम को आना था, लेकिन जैसी जानकारी मिली है उसके अनुसार स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम सर्वे करके जा चुकी है और अब स्टार रेटिंग की टीम का इंतजार किया जा रहा है।
पिछली बार मिले थे तीन स्टार
स्टार रेटिंग के चयन में हर शहर को अपनी सुविधाओं के अनुसार 7 स्टार तक के लिए आवेदन करना होता है। वर्ष 2019 में नगर निगम ने 7 स्टार के लिए आवेदन किया था जिसमें 3 स्टार मिले थे। 2020 के सर्वेक्षण के लिए नगर निगम ने 5 स्टार रेटिंग का आवेदन किया था, लेकिन कोई भी स्टार नहीं मिल पाया था और सर्वेक्षण में पिछडऩे का सबसे बड़ा कारण भी यही बना था।
सर्वे टीम यह देखती है
सर्वे के दौरान सर्वेक्षण टीम यह देखती है कि शहर की नालियाँ ऊपर से बंद हैं या नहीं, सब्जी मार्केट व्यवस्थित हैं या नहीं, रात में सफाई होती है या नहीं, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन होता है या नहीं, तालाबों की सफाई है या नहीं आदि।
भोपाल ने कहा- यह सबसे जरूरी
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सर्वेक्षण की तैयारी के लिए कुछ बिंदुओं की जानकारी भेजी है और साफ शब्दों में कहा है कि इन पर अमल करना जरूरी है। ऐसा न करने पर जिम्मेदार अधिकारियों का वेतन तक काटा जा सकता है।
* हर क्षेत्र की सफाई जरूरी, सार्वजनिक क्षेत्र में दो बार और रहवासी में एक बार झाड़ू लगवाई जाए।
* घरों से सूखा और गीला कचरा अलग-अलग एकत्र किया जाए वह भी 100 फीसदी घरों से।
* दीवारों पर पोस्टर, पम्पलेट चिपके न हों, पोलों पर आड़े-तिरछे पोस्टर न टँगें हों।
* सार्वजनिक शौचालयों की सफाई हो, हर सुविधा हो और केयर टेकर भी हो।
* निगम के सभी प्लांट, कंपोस्टिंग इकाई संचालित अवस्था में होने चाहिए।
* शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर सर्वेक्षण की ब्राण्डिंग होनी चाहिए।
* पोर्टल पर अपलोड किए गए दस्तावेजों की नस्ती रखी जाए।
* लैंडफिल साइट पर सफाई होनी चाहिए।
* नाली, नाले, तालाब पूरी तरह साफ होने चाहिए।
* नदियों के किनारों पर बेहतर सफाई होनी चाहिए।
* हर नागरिक तक सर्वे की जानकारी पहुँचाने के लिए आयोजन होने चाहिए।
* जनसंख्या के अनुपात में 20 फीसदी सिटीजन फीडबैक होना चाहिए।
Created On :   2 April 2021 3:34 PM IST