मकान में किराएदार है तो नहीं मिलेगी टेक्स में छूट , कई अन्य बड़ी रेसीडेंसी पर निगम की नजर, निरीक्षकों को नोटिस

If there is a tenant in the house, there will be no exemption in tax, corporations eye on residency
मकान में किराएदार है तो नहीं मिलेगी टेक्स में छूट , कई अन्य बड़ी रेसीडेंसी पर निगम की नजर, निरीक्षकों को नोटिस
मकान में किराएदार है तो नहीं मिलेगी टेक्स में छूट , कई अन्य बड़ी रेसीडेंसी पर निगम की नजर, निरीक्षकों को नोटिस

नगर निगम की नजर अब किराए के मकानों पर, आस्था नगर में 60 की जाँच में मिले 35 किराएदार, लगेगा दोगुना टैक्स
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
नगर निगम ने अब ऐसे मकानों की जाँच शुरू की है जिनमें किराएदार रहते हैं और भवन स्वामियों ने निगम के रिकॉर्ड में खुद के आवास के नाम पर मकान रजिस्टर्ड कराए हैं। नर्मदा रोड पर बने आस्था नगर की जाँच कराई गई तो पहले 60 फ्लैटों में ही 35 किराएदार मिले। यहाँ करीब 234 फ्लैट हैं और जाँच जारी है। यहाँ के टैक्स कलेक्टर और राजस्व निरीक्षकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं कि आखिर वे अभी तक कर क्या रहे थे। इसके साथ ही शहर के अन्य रहवासियों क्षेत्रों में अभियान चलाकर यह देखा जाएगा कि किस मकान में कितने किराएदार हैं और अपार्टमेंट में कितने फ्लैट किराए पर दिए गए हैं। जो भी मकान किराए पर होगा उसका टैक्स दोगुना हो जाएगा क्योंकि खुद के रहवास पर निगम 50 फीसदी छूट देता है, इसलिए मान लीजिए किसी का सालाना टैक्स 2 हजार है और यदि उसमें किराएदार रहता है तो अब टैक्स 4 हजार रुपए देना होगा। 
लोगों ने कमाई के उद््देश्य से एक साथ कई कई मकान बनाए हैं या खरीदे हैं और उन्हें किराए पर चलाया जा रहा है। अब ऐसे सभी मकानों की जाँच की जाएगी और किराएदार मिलने पर टैक्स की गणना नए सिरे से होगी। नगर निगम के राजस्व उपायुक्त पीएन सन्खेरे ने बताया कि नर्मदा रोड स्थित आस्था नगर में 5 टॉवर हैं और उनमें 234 फ्लैट हैं। इनकी जाँच के आदेश नगर निगम कमिश्नर अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर दिए गए थे। दो दिनों की जाँच में ही यहाँ 60 फ्लैटों की जानकारी हासिल हुई है, जिसमें यह तथ्य सामने आया कि 60 में से 35 फ्लैट किराए पर चल रहे हैं। अभी तो सभी फ्लैटों की जाँच की जाएगी। इनके साथ ही यहाँ 10 दुकानें भी हैं उनकी भी जाँच कराई जा रही है। अभी तक यहाँ के सभी फ्लैट स्वयं के उपयोग के नाम पर दर्ज थे, इसलिए ग्वारीघाट वार्ड जोन क्रमांक 3 के टैक्स कलेक्टर और राजस्व निरीक्षक को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।
 

Created On :   20 Aug 2020 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story