- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लॉकडाउन में थोड़ी सी राहत मिली तो...
लॉकडाउन में थोड़ी सी राहत मिली तो ट्रेनों में बढऩे लगी भीड़ - मुंबई जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग का आँकड़ा 30 के पार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण में कमी आते ही लॉकडाउन में भी राहत दी गई है, जिसका सबसे ज्यादा असर ट्रेनों के सफर में दिखने लगा है। खासकर मुंबई जाने वाली गाडिय़ों में यात्रियों की भीड़ बढऩे लगी है और इस रूट की हर गाड़ी में वेटिंग का आँकड़ा 30 के पार तक पहुँच रहा है। आगामी एक सप्ताह तक तो एसी 1 से लेकर स्लीपर कोच में भी सीटें खाली नहीं हैं। इन दिनों मुंबई की ओर जाने वाले यात्रियों को अब वेटिंग क्लियर होने का इंतजार करना पड़ सकता है।गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल के चलते लंबे समय तक हर रूट पर ट्रेन के पहिए एक तरह से थम गए थे। जैसे-जैसे शहर के साथ महानगरों में संक्रमण का दौर कम होता गया, उसी तरह धीरे-धीरे ट्रेनों का सफर भी चालू होने लगा, अब मुंबई जाने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
मुंबई के साथ गुजरात पर ज्यादा लोड
रेलवे सूत्रों का कहना है कि इन दिनों सबसे ज्यादा लोड मुंबई जाने वाली ट्रेनों में है। इसके बाद गुजरात का सफर भी आसान नहीं है। इस रूट की ट्रेनों में टिकट को लेकर लंबा इंतजार देखा जा रहा है। हालात ये हैं कि मुंबई जाने के लिए तो लोगों द्वारा वेटिंग की टिकट तक कराई जा रही है। वहीं दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में किसी तरह की मारामारी नहीं है। ट्रेनों में अचानक भीड़ बढऩे का एक कारण जबलपुर से मुंबई रूट पर लगातार फ्लाइट न होना भी बताया जा रहा है। फ्लाइट की स्थिति यह है कि जब यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है तो निजी विमान कंपनी इस रूट पर फ्लाइट संचालित करती है। लोड कम होने पर संचालन न होने से यात्रियों के पास सिर्फ ट्रेन का ही एक सहारा बचता है।
Created On :   14 Jun 2021 4:00 PM IST