- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- यही ट्रेंड रहा तो एक दिन में मिल...
यही ट्रेंड रहा तो एक दिन में मिल सकते हैं 4 हजार संक्रमित
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर में कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है। कोरोना की पहली लहर और दूसरी लहर के बीच में जो फासला रहा, वही दूसरी और तीसरी लहर के बीच भी नजर आ रहा है। संक्रमण की पिछली दो लहर में पीक के दौरान कोरोना मरीजों की संख्या में आया उछाल यदि इस बार भी बना रहा तो तीसरी लहर में पीक पर शहर में संक्रमित की संख्या 4 हजार तक पहुंच सकती है। स्वास्थ्य विभाग भी तीसरी लहर में पीक पर 3 से 4 हजार के बीच कोरोना मरीज मिलने का अनुमान कर रहा है। इसके अनुसार कोविड आइसोलेशन बेड और दवा सहित अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं। इधर संक्रमण को लेकर आमजनों द्वारा लापरवाही बरतने के कई नजारे सामने आ रहे हैं। चेहरे गायब मास्क है और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
ऐसे समझें ट्रेंड
पहली लहर के माह सितंबर (2020) में एक दिन में सबसे ज्यादा 251 मरीज मिले, दूसरी लहर में यह आंकड़ा लगभग 4 गुना बढ़ा और मई (2021) पीक 946 मरीजों पर पहुंचा। यह बात भी गौर करने वाली है कि पहली लहर के करीब 7 माह बार दूसरी लहर आई और तीसरी लहर ने फिर 8 माह बाद अब दस्तक दी है। कोरोना संक्रमण इस ट्रेंड को देखें तो तीसरी लहर में दूसरी लहर के मुकबाले पीक फिर से 4 गुना मरीजों तक पहुंच सकता है।
644 हुए एक्टिस केस, रिकवरी रेट 97.26 प्रतिशत
जिले में रविवार को 190 नए कोरोना मरीज मिले। जिसके बाद रिकवरी रेट 97.26 प्रतिशत पर आ गया। स्वस्थ होने पर 12 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। कुल संक्रमित का आंकड़ा 51 हजार 598 पर पहुंच गया है, वहीं 50 हजार 185 स्वस्थ हुए हैं।
2 हजार बेड तक जाएगी कोविड केयर सेंटर्स की क्षमता
नोडल प्रभारी डॉ. संजय छत्तानी के अनुसार ऐसे कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ सकती है, जो पहले से किसी बीमारी से पीडि़त हैं। संक्रमण का ट्रेंड देखकर यही लग रहा है कि अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में रहेंगे अथवा घर पर व्यवस्था न होने पर कोविड केयर सेंटर में भर्ती होंगे। विभाग द्वारा तैयारियां इसी स्तर पर की जा रहीं हैं। कोविड केयर सेंटर्स की क्षमता 2 हजार बेड तक लेकर जाएंगे। ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर शुरू हो चुका है।
ऐसी हैं तैयारियां
- अधिकारियों के अनुसार मरीजों को घर-घर दवा पहुंचाने के लिए 1 लाख दवाओं किट तैयारी की जा रही हैं। प्रत्येक किट में 5 से 7 दिन की दवाएं होंगी। सामान्य लक्षणों वाले होम आइसोलेटेड मरीजों को दवा भेजना शुरू कर दिया गया है।
- मरीजों से संपर्क के लिए एक और कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। 200 व्यक्तियों के स्टॉफ के साथ टेलीमेडिसिन के लिए चिकित्सक तैनात किया जा रहे हैं।
- ब्लॉक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 25-25 बिस्तर से शुरूआत करने के निर्देश हैं, इसे बढ़ाकर 100 तक किया जाएगा।
जिला अस्पताल में 1 मरीज भर्ती
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में कोविड मरीज भर्ती होना शुरू हो गए हैं। शनिवार को 1 मरीज भर्ती किया गया है, जिसमें नर्सिंग हॉस्टल में बनाए गए वार्ड में रखा गया है। इस वार्ड में 80 ऑक्सीजन बेड हैं। अस्पताल में पुराने और नए को मिलाकर 23 आईसीयू बेड भी तैयार हैं।
इस क्रम में शुरू होंगे अस्पताल और सेंटर
- मेडिकल के बाद विक्टोरिया में शुरूआत हो चुकी है, इसके बाद मनमोहन नगर अस्पताल, रांझी अस्पताल, आयुध निर्माणियों के अस्पताल, रेलवे अस्पताल
- ज्ञानोदय कोविड केंयर सेंटर, आदिवासी छात्रावास, रानीदुर्गावती कोविड केयर सेंटर (इसके बाद जरूरत पडऩे और सेंटर शुरू होंगे)
मेडिकल में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट शुरू
मेडिकल कॉलेज में 10 केएल क्षमता वाला तीसरा ऑक्सीजन लिक्विड प्लांट शुरू हो गया है। इसके पूर्व दो प्लांट दूसरा लहर के दौरान बनकर शुरू हो गए थे। वहीं अस्पताल में ही एक एयर सेपेरेशन यूनिट बनाई जानी थी, जिसका काम अब तक शुरू नहीं हो सका है।
जिले में इस तरह बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या
.........................................
कोरोना दस्तक के बाद
माह कुल मरीज
मार्च 8
अप्रैल 87
मई 239
जून 405
जुलाई 1304
........................................
पहली लहर में
माह कुल मरीज
अगस्त 4234
सितंबर 10025
पहली लहर के बाद
माह कुल मरीज
अक्टूबर 12773
नवंबर 14259
दिसंबर 15536
जनवरी 16266
फरवरी 16648
मार्च 19175
दूसरी लहर में
माह कुल मरीज
अप्रैल 37010
मई 49871
दूसरी लहर के बाद
माह मरीज
जून 50571
जुलाई 50629
अगस्त 50690
सितंबर 50867
अक्टूबर 50879
नवंबर 50901
दिसंबर 50949
तीसरी लहर की शुरूआत
माह कुल मरीज
जनवरी 51598 (9 जनवरी तक)
Created On :   9 Jan 2022 10:34 PM IST