दो पेट्रोलमैन नहीं लगाए तो ट्रैकमैन करेंगे टूल-डाउन

If two petrolmen are not installed, trackmen will be tool-down
दो पेट्रोलमैन नहीं लगाए तो ट्रैकमैन करेंगे टूल-डाउन
दो पेट्रोलमैन नहीं लगाए तो ट्रैकमैन करेंगे टूल-डाउन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ट्रैकमैन के साथ किए जा रहे अमानवीय व्यवहार से आक्रोशित वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन ने गुरुवार की दोपहर डीआरएम ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन कर कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन के  दौरान नारेबाजी से डीआरएम कार्यालय गूँज उठा।  इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया ने कहा कि अगर रेल प्रशासन ने पेट्रोलिंग के दौरान दो पेट्रोलमैन नहीं लगाए तो एक सप्ताह के बाद ट्रैकमैन टूल-डाउन कर देंगे। वहीं मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने कहा कि जबलपुर रेल मंडल में दो पेट्रोलमैन की जगह एक पेट्रोलमैन से पेट्रोलिंग कराई जा रही है। प्रदर्शन के दौरान यूनियन के रोमेश मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, एके सिंह, निरंजन कुमार, महेन्द्र कुर्मी आदि मौजूद थे। 
रेल मजदूर संघ का धरना शुरू,  आंदोलन 9 को 7वहीं सर्दी के मौसम में पेट्रोलमैन-कीमैन की पेट्रोलिंग बीट को बढ़ाने के आदेश के खिलाफ वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने 9 नवम्बर को मंडल स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया  कि तुगलकी आदेश के विरोध में कटनी, सतना, सागर, दमोह आदि जगह पर रेल ट्रैकमेन्टेनर्स ने धरना शुरू कर दिया है।  

Created On :   6 Nov 2020 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story