अगर 5 दिन में जमा नहीं किया वॉटर टैक्स तो नहीं मिलेगा पानी

If you do not deposit water tax in 5 days, you will not get water
अगर 5 दिन में जमा नहीं किया वॉटर टैक्स तो नहीं मिलेगा पानी
अगर 5 दिन में जमा नहीं किया वॉटर टैक्स तो नहीं मिलेगा पानी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम के अब्दुल कलाम आजाद, अशफाक उल्ला खां, लाल बहादुर शास्त्री, ठक्करग्राम, रबीन्द्र नाथ टैगोर वार्डों में रहने वाले 80 प्रतिशत करदाता जलशुल्क नहीं देते हैं। इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने ऐसे करदाताओं के लिए अल्टीमेटम जारी कर दिया है।  इन वार्डों में मुनादी के माध्यम से यह सूचना दी जा रही है कि अगर 5 दिन के अंदर बकाया वॉटर टैक्स जमा नहीं किया जाता तो जलापूर्ति रोक दी जाएगी। निगम प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जिन वार्डों से करदाताओं द्वारा जल शुल्क नहीं जमा किया जाता है, उन वार्डों में अब सीधे टंकी से जलापूर्ति बंद कर दी जाएगी। जल विभाग के जल यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि ननि आयुक्त अनूप कुमार द्वारा राजस्व अभियान में गति लाने और निगम की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए यह निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत जलापूर्ति बंद करने के पहले 5 दिनों तक उक्त क्षेत्रों में मुनादी कराकर जल शुल्क जमा करने प्रेरित करने के भी निर्देश दिए हैं। नल कनेक्शन लेने की संख्या उक्त वार्डों में अधिक है, पर सुविधा शुल्क जमा करने वालों की संख्या बहुत कम है। यदि मुनादी के बाद भी लोग टैक्स जमा नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में जल सप्लाई नहीं की जाएगी।   

Created On :   28 Dec 2020 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story