- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टीका लगवाने जाएँ तो आईडी रखना न...
टीका लगवाने जाएँ तो आईडी रखना न भूलें, भीड़ से भी बचें
10 की बजाय अब 8 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका, 60 से अधिक और गंभीर बीमारी से पीडि़त 45 से अधिक उम्र के लोगों को लगनी है वैक्सीन, जिन्हें दूसरा डोज लगना है उनके लिए भी रखे जा रहे सेशन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना टीकाकरण के दूसरे फेज की शुरूआत आज से हो रही है। 60 वर्ष से अधिक उम्र और गंभीर बीमारी से पीडि़त 45 से अधिक उम्र के लोगों को आज से कोरोना की वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। शनिवार तक जहाँ इसके लिए 10 केंद्र बनाने की बात की जा रही थी, अब इसमें 2 केंद्रों की कटौती करके, 8 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इसमें 4 सरकारी केंद्र यथावत हैं, वहीं 6 प्राइवेट अस्पतालों की बजाय 4 में टीका लगेगा। पहले दिन विक्टोरिया और मेडिकल कॉलेज में 500-500 टीके लगेंगे,
वहीं अन्य केंद्रों पर अधिकतम 250 लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे। शासकीय केंद्रों विक्टोरिया, मेडिकल कॉलेज, एल्गिन और सिविल अस्पताल रांझी में नि:शुल्क तथा निजी केंद्रों मेट्रो, जबलपुर, जामदार और सिटी हॉस्पिटल में 250 रु. के शुल्क के साथ वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन के लिए ऑनलाइन पंजीयन के अलावा ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी गई है, ऐसे में केंद्र पर निर्धारित संख्या से अधिक लोग भी पहुँच सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि लोग भीड़ एवं असुविधा से बचते हुए टीका लगवाएँ, टीकाकरण कार्यक्रम लंबे वक्त तक चलने वाला है। वहीं रविवार को टीके के 30 हजार डोज जिले को प्रदान किए गए हैं।
कौन से डॉक्युमेंट हैं जरूरी
* 60 से अधिक उम्र होने पर कोई भी फोटो पहचान पत्र जैसे की आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी लगेगी।
* अगर 45 से अधिक उम्र और गंभीर बीमारी है, तो रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर चिकित्सक का सर्टिफिकेट लगेगा, जिसमें बीमारी का जिक्र होना चाहिए।
दूसरे डोज के लिए भी बनाए जा रहे सेशन
हैल्थ वर्कर्स को लग रहे वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए भी ब्लॉक स्तर पर सेंटर बनाए जा रहे हैं, शहर में मनमोहन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दूसरी डोज लगाई जाएगी। दूसरे डोज के लिए केंद्रों की संख्या और बढ़ सकती है, जिसके सेशन तैयार करने में विभाग के अधिकारी देर शाम तक जुटे रहे। वहीं विभाग द्वारा प्रथम चरण में छूटे हैल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण भी ऑन द स्पॉट पंजीयन के बाद किया जा सकता है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं सीएमएचओ डॉ. मनीष कुमार मिश्रा ने वयोवृद्ध नागरिकों से टीका लगवाने की अपील की है।
वैकल्पिक व्यवस्था भी
नए चरण के लिए तैयारियाँ पूर्ण कर ली गईं हैं। अगर किसी कारणवश पोर्टल में समस्या आती है, तो ऑफ लाइन टीके लगाने की वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है।
डॉ. एसएस दाहिया, जिला टीकाकरण अधिकारी
Created On :   1 March 2021 3:04 PM IST