आयुष्मान कार्ड बनवाना है तो लगेंगे 5 हजार -  मुक्ति फाउण्डेशन के सदस्य ने की पैसों की माँग, कलेक्टर के पास पहुँचा ऑडियो

If you want to get Ayushman card, then it will cost 5 thousand - member demanded money
आयुष्मान कार्ड बनवाना है तो लगेंगे 5 हजार -  मुक्ति फाउण्डेशन के सदस्य ने की पैसों की माँग, कलेक्टर के पास पहुँचा ऑडियो
आयुष्मान कार्ड बनवाना है तो लगेंगे 5 हजार -  मुक्ति फाउण्डेशन के सदस्य ने की पैसों की माँग, कलेक्टर के पास पहुँचा ऑडियो

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गरीबों को बीमारी से राहत देने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का काम जिले में तेज गति से चल रहा है। वहीं गरीबों से फर्जी कार्ड बनाने के नाम पर 5 हजार रुपये की माँग की शिकायत पर कलेक्टर ने तत्काल इसकी जाँच कराई और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ लार्डगंज थाने में शिकायत दी। पता चला है कि दो दिन पूर्व सतना बिल्डिंग स्थित मुक्ति फाउण्डेशन कार्यालय में एक कैम्प लगाया गया था, जिसमें गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर आशीष हॉस्पिटल के माध्यम से लगाया गया था।  शिविर में 115 व्यक्ति कार्ड बनवाने के लिए पहुँचे थे, जिनके नाम रजिस्टर में दर्ज थे। लेकिन जो लोग आयुष्मान कार्ड के लिए अपात्र हो गए थे, उन्हें अलग कर दिया गया था। मंगलवार को मुक्ति फाउण्डेशन के आयुष गुप्ता ने सराफा निवासी विजय सोनी को फोन किया और कहा कि तुम्हारा कार्ड अगर बनाना है तो एक सदस्य के पाँच हजार रुपये लगेंगे। उसने बताया कि उसके घर में चार सदस्य हैं ऐसे में तो उसके 20 हजार लगेंगे। इस पर आयुष ने कहा कि इसके लिए पूरी प्रक्रिया करनी पड़ेगी तब कहीं जाकर कार्ड बनेगा। यह ऑडियो रिकॉर्डिंग विजय सोनी ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और ई-गवर्नेंस मैनेजर चित्रांशु त्रिपाठी को भेजी। कलेक्टर ने इसे सुनते ही एसडीएम को बताया और उन्होंने तहसीलदार राजेश सिंह को रात्रि में ही संस्था के कार्यालय भेजा। संबंधित जाँच पड़ताल के बाद तहसीलदार, ई गवर्नेंस मैनेजर ने पंचनामा तैयार कर लार्डगंज थाने में इसकी शिकायत की। मुक्ति फाउण्डेशन के संस्थापक डॉ. विवेक जैन ने बताया कि संस्था मूलत: थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों के उपचार का काम करती है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रजिस्टर जब्त करते हुए जाँच शुरू कर दी है।
 

Created On :   6 Jan 2021 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story