- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अपराधों पर नियंत्रण करने समीक्षा...
अपराधों पर नियंत्रण करने समीक्षा बैठक में आईजी ने एसपी को दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क जबलपुर। आईजी अनंत कुमार सिंह ने कहा कि शहर में अपराधों पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण किया जाए। अपराध नियंत्रण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने अंधी हत्याओं, लूट, वाहन चोरी, मादक पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लंबे समय से फरार अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा। श्री सिंह ने यह बात वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक में कही। बैठक लगभग साढ़े तीन घंटे तक चली। एसपी ऑफिस में आयोजित समीक्षा बैठक में आईजी ने कहा कि हाल ही में शहर में गैंगवार हुआ है। गैंगवार करने वाले बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि दोबारा गैंगवार नहीं हो। उन्होंने कहा कि प्रापर्टी से संबंधित अपराधों के बारे में जानकारी एकत्र कर कार्रवाई की जाए। महिला संबंधी अपराधों पर संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। आईजी ने चोरी और वाहन चोरी के लंबित मामलों को गंभीरता से लेने को कहा है। उन्होंने पूछा कि चोरी गए वाहनों की तलाश करने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में एसपी शशिकांत शुक्ला, एएसपी जीपी पाराशर, राजेश तिवारी और संदीप मिश्रा भी उपस्थित थे।
स्मैक और गांजा पर रोक लगाओ -शहर में बढ़ रहे स्मैक और गांजे के कारोबार पर आईजी ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि शहर में जगह-जगह स्मैक और गांजा बेचा रहा है। नशे की लत का शिकार होकर युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। पुलिस स्मैक और गांजा बेचने वालों के खिलाफ प्रभारी कार्रवाई करें।
बंद हो जुआ-सट्टा - बैठक में आईजी ने कहा कि शहर में कई जगह जुआ और सट्टा चलने की सूचनाएं मिल रही हैं। पुलिस नियमित रूप से जुआ और सट्टा खिलाने वालों पर कार्रवाई करे। कई जगह देखने में आया है कि एक बार कार्रवाई होने के बाद कुछ दिन के लिए जुआ-सट्टा बंद हो जाता है। इसके बाद दोबारा जुआ-सट्टा के अड्डे आबाद हो जाते हैं।
अपहरण और धोखाधड़ी के मामलों का प्लान बनाओ- आईजी ने कहा कि नाबालिग बालिकाओं के अपहरण और धोखाधड़ी के मामलों को सुलझाने के लिए एक प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि प्लान के अनुसार ही लापता बालिकाओं की तलाश की जाए।
इसके साथ ही धोखाधड़ी के मामलों की जांच कर प्रकरण दर्ज किया जाए।
.jpeg)
Created On :   30 Dec 2017 12:45 PM IST