IIT में शुरु होगा एशिया का सबसे बड़ा छात्रोत्सव, डेढ़ लाख छात्र लेंगे हिस्सा 

IIT will organise Asias Largest student festival in Mumbai
IIT में शुरु होगा एशिया का सबसे बड़ा छात्रोत्सव, डेढ़ लाख छात्र लेंगे हिस्सा 
IIT में शुरु होगा एशिया का सबसे बड़ा छात्रोत्सव, डेढ़ लाख छात्र लेंगे हिस्सा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय प्रद्योगिकी संस्थान मुंबई (आईआईटी-मुंबई) के सालाना छात्रोत्सव ‘मूड इंडिगो’ की शुरुआत 27 दिसंबर से होगी। तीन दिन तक चलाने वाले इस कल्चरल फेस्टिवल को एशिया का सबसे बड़ा छात्रोत्सव माना जाता है। इस बार के कल्चरल फेस्टिवल में पांडिचेरी की लेफ्टीनेंट गवर्नर व देश कि पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी सहित कई जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। 27 से 30 दिसंबर के बीच चलानेवाले इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के अंतराष्ट्रीय स्तर के 20 कलाकार भी शामिल होंगे। 

मूड इंडिगो के मीडिया प्रकोष्ठ से जुड़े तुषार मिश्रा ने बताया कि पिछले साल इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न कालेजों से  एक लाख 41 हजार विद्यार्थियों ने शिरकत की थी। इस बार भी इतने ही छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। 

 

Created On :   25 Dec 2018 1:25 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story