एजाज लकड़ावाला 2 करोड़ की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार 

Ijaz Lakdawala arrested for demanding ransom of 2 crores
एजाज लकड़ावाला 2 करोड़ की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार 
एजाज लकड़ावाला 2 करोड़ की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। माफिया सरगना एजाज लकड़ावाला को ठाणे पुलिस की जबरन वसूली विरोधी पथक (एईसी) ने एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है। पहले से जेल में बंद लकड़ावाला को 2019 में ठाणे जिले के कल्याण इलाके के एक दूध व्यापारी को दो करोड़ रुपए की फिरौती के लिए धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पिछले साल बिहार के पटना से गिरफ्तार किया गया लकड़ावाला के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और जबरन वसूली के 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।        

लकड़ावाला कभी फरार माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के लिए काम करता था बाद में उसने अपना अलग गिरोह बनाकर कनाडा, अमेरिका, मलेशिया और नेपाल में बैठकर जबरन वसूली शुरू कर दी थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लकड़ावाला ने साल 2019 में मारुक कोटल नाम के एक दूध व्यवसायी को फोन कर दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी।

व्यापारी ने पैसे देने से इनकार किया तो लकड़ावाला ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। सबूत के तौर पर पुलिस के पास वे संदेश हैं जिन्हें लकड़ावाला ने व्यापारी को धमकाने के लिए भेजे थे। कल्याण स्थित बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में लकड़ावाला के खिलाफ जबरन वसूली के लिए धमकाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। पिछले साल लकड़ावाला को पिछले साल जनवरी महीने में बिहार स्थित पटना हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह तलोजा जेल में बंद था।   

 

Created On :   9 Feb 2021 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story