खदान में हो रही थी अवैध ब्लास्टिंग - तोड़े जा रहे थे पत्थर

Illegal blasting was taking place in the mine - stones were being broken
खदान में हो रही थी अवैध ब्लास्टिंग - तोड़े जा रहे थे पत्थर
खदान में हो रही थी अवैध ब्लास्टिंग - तोड़े जा रहे थे पत्थर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र में ग्राम अमझर में गिट्टी खदान में विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल कर अवैध उत्खनन किए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस टीम को देखते ही वहाँ खनन करने वाले दो लोग भाग निकले। वहीं एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया, उससे पूछताछ की और वहाँ खड़े वाहनों की तलाशी लेते हुए 8 डेटोनेटर बरामद किए। मौके से वाहन व विस्फोटक पदार्थ जब्त कर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। 
टूल बाक्स में रखा था विस्फोटक 
सूत्रों के अनुसार खमरिया पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम अमझर में लीलाधर यादव की गिट्टी खदान में ड्रिल मशीन से छेद करके ब्लास्ट कर पत्थर तोड़े जा रहे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने खदान की घेराबंदी की और मौके से एक ट्रैक्टर जब्त किया। पुलिस को देखकर वहाँ से दो लोग फरार हो गये, वहीं खदान में ड्रिल कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम राम बक्स ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी इंद्रा पिपरिया थाना बरेला का होना बताया, उसने भागने वालों के नाम लीलाधर यादव व ट्रैक्टर चालक गोपाल प्रजापति बताये। पूछताछ करने पर राम बक्स ने बताया कि  ब्लास्ट का सामान ट्रैक्टर में ड्राइवर सीट के नीचे टूल बॉक्स में रखा हुआ है।  टूल बॉक्स को खोलकर देखने पर एक सफेद बोरी में 08 डेटोनेटर जिनमें हरे रंग के वायर लगे हुए थे एवं सुपर पॉवर 90 डेंजर एक्सप्लोसिव लिखे 4 पैक एवं 1 आधा उपयोग किया हुआ, पैक बरामद किये गये। जाँच के दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर व ड्रिल मशीन के आरोपी राम बक्स ठाकुर को अभिरक्षा में लेकर विस्फोटक अधिनियम की धारा 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 4(ख) खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   16 Dec 2019 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story