- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अधारताल क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध...
अधारताल क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध कारोबार, मूकदर्शक बनी पुलिस

डिजिटल डेस्क जबलपुर अधारताल क्षेत्र में धड़ल्ले के साथ अवैध कारोबारों को बढ़ावा दिया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठा है, जिसके कारण आम लोगों को गुंडों की धमकियाँ और अराजकता के माहौल के बीच रहना पड़ रहा है। इन आरोपों के साथ भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर और युवा मोर्चा अध्यक्ष रंजीत पटेल की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोपा था कि अधारताल थाना क्षेत्र में जुआ-सट्टा, अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी खुलेआम हो रही है, जिससे जनता परेशान है। इस मौके पर सुभाष शुक्ला, बाबा श्रीवास्तव, गुड्डा केवट, महेश राजपूत, संतोष रैकवार, गुल्लू दुबे व अन्य मौजूद रहे।
घर में घुसकर की तोडफ़ोड़ - संजीवनी नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम अंधुआ में एक महिला के घर में घुसकर बदमाशों ने आतंक मचाते हुए तोडफ़ोड़ कर दी। सूत्रों के अनुसार विमला कोल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 13 मार्च की शाम वह अपने परिवार के साथ घर पर बैठी थी उसी दौरान शिव पटेल, अंकित, राकेश, अरुण व एक अन्य उसके घर में घुस आए और उससे धक्का-मुक्की करते हुए तोडफ़ोड़ कर दशहत फैलाते हुए भाग गए। महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पान टपरे के पास खड़ी थी चोरी की बाइक -संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पान टपरे के पास खड़ी एक चोरी की बाइक बरामद की है। सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाले सौरभ गोयल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 मार्च की रात 9 बजे के करीब उसने अपनी बाइक क्रमांक एमपी 22 एमजे 8949 धनवंतरी नगर में एक पान टपरे के पास खड़ी की थी। कुछ देर बाद देखा तो बाइक गायब हो गई थी। बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बाइक चोरी करने वाले की पतासाजी में जुटी थी, इस बीच बाइक बरामद कर ली गई।
Created On :   16 March 2020 1:34 PM IST