- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ढाबे में हो रहा था डीजल, पैट्रोल,...
ढाबे में हो रहा था डीजल, पैट्रोल, एवं शराब बिक्री का अवैध कारोबार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना बरगी अन्तर्गत हुल्की स्थित पटेल ढाबा में टैंकर के ड्राईवर डीजल एवं पैट्रोल निकालकर बेचते हैं। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी, पटेल ढाबा मे एक टैंकर एमपी 20 जी 1552 खडा दिखा, जिससे डीजल एवं पैट्रोल जरीकेनों में निकाला जा रहा था, पास ही एक बुलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 0121 भी खड़ी दिखी जिसमें ड्रम एवं 60 लीटर की जरीकेन रखी हुई थीं, घेराबंदी कर टैकर चालक निसार अहमद, निवासी गोपालगंज सिवनी, राकेश राजपूत निवासी शिकारा घनसौर, गणेश प्रसाद साहू निवासी हुल्की को पकडा गया । पटेल ढाबा का संचालक पूरन पटेल, भाग गया, जरीकेनों की तलाशी ली गयी तो 4 केनों में 80 लीटर डीजल, 105 लीटर पैट्रोल भरा हुआ मिला । तलाशी लेने पर गणेश प्रसाद साहू 12 हजार 50 रूपये जेब मे रखे हुये मिला, जिसके सम्बंध मे पूछताछ करने पर पैट्रोल एवं डीजल की बिक्री की रकम होना बताया, बुलेरो पिकअप वाहन में 60 लीटर की 10 खाली जरीकेन एवं 2 खाली ड्रम रखे हुये थे । टैंकर, बुलेरो, एवं 1 मोटर सायकिल तथा डीजल, पैट्रोल भरी एवं खाली जरीकेन तथा ड्रम जप्त करते हुये टैंकर चालक निसार अहमद, राकेश राजपूत, गणेश प्रसाद साहू, को गिरफ्तार कर लिया गया । खाद्य विभाग को सूचित किया गया, सूचना पर खाद्य विभाग की टीम भी पहुंची है जिनके द्वारा थाना बरगी मे कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही के पश्चात ढाबे की तलाशी ली गयी तो ग्राम पिपरिया निवासी आनंद पटेल उम्र 27 वर्ष का 82 पाव अंग्रेजी शराब छिपाकर रखे हुये मिला, पूछताछ पर शराब बेचना स्वीकार किया, कब्जे से शराब एवं बिक्री के नगद 1600 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना बरगी में धारा 34, 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
Created On :   12 Feb 2020 1:54 PM IST