तोड़ा जाएगा फरार इनामी हिस्ट्रीशीटर का अवैध निर्माण

Illegal construction of absconding historyheater will be broken
तोड़ा जाएगा फरार इनामी हिस्ट्रीशीटर का अवैध निर्माण
तोड़ा जाएगा फरार इनामी हिस्ट्रीशीटर का अवैध निर्माण

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद थाना क्षेत्र के जाखी गांव में एक माह पूर्व प्राइवेट कम्पनी का हाइवा फूंक डालने के मामले में फरार चल रहे 5 हजार के इनामी राजन सिंह निवासी करही पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत चल रहे आरोपी की अकड़ निकालने के लिए उसकी अवैध सम्पत्तियों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने राजस्व विभाग के साथ मिलकर मंगलवार को दक्षिणी पतेरी में काली मंदिर के पास स्थित आरोपी के मकान की नापझोख कराई, जिसमें पहली मंजिल पर बने तीन कमरे और बारजा नक्शे के विपरीत बने पाए गए तो मकान के आसपास  भी अतिरिक्त कब्जा मिला है। ऐसे में अब नगर निगम के माध्यम से 24 घंटे में अवैध निर्माण हटाने की नोटिस दी जाएगी और आदेश का पालन नहीं होने पर प्रशासन व ननि के अतिक्रमण दस्ता के सहयोग से बेजा निर्माण तोड़ दिया जाएगा। मंगलवार को सीमांकन की कार्रवाई में नागौद टीआई आरपी सिंह के साथ राजस्व निरीक्षक अजय सिंह, पटवारी अखंड सिंह समेत सिविल लाइन पुलिस और नगर निगम का दस्ता शामिल था। गौरतलब है कि फरार हिस्ट्रीशीटर  पर नागौद-सिंहपुर समेत शहर के तीनों थानों में 28 गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी ने बीते साल सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी पर फायर करने का भी दुस्साहस भी किया था।

Created On :   10 Feb 2021 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story