- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अवैध विद्युत कनेक्शन की तार गले में...
अवैध विद्युत कनेक्शन की तार गले में फंसने से लगा करंट, युवक की मौत

आक्रोशित परिजनों ने कार्रवाई के लिए 5 घंटे तक नहीं उठाने दी लाश
डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना अंतर्गत झिन्ना-मर्यादपुर में मोटर पंप के लिए कटिया फंसाकर खींची गई तार में फंसने से युवक की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने 5 घंटे तक लाश को उठाने नहीं दी। काफी समझाइश के बाद तनाव कम हुआ तब जाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना के लिए जिम्मेदार माना जा रहा किसान घर में ताला लगाकर फरार हो गया है। टीआई विद्याधर पांडेय ने बताया कि झिन्ना निवासी विष्णु केवट पुत्र प्रहलाद 32 वर्ष अपने घर से रविवार रात करीब 8 बजे मछली पकडऩे के लिए बाणसागर बांध की तरफ गया था लेकिन जब देर रात तक नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरु कर दी। कई घंटों बाद जब कुछ लोग बांध के पास स्थित लालभाई वैश्य पुत्र भागवत प्रसाद के खेत के पास पहुंचे तो मेढ़ पर विष्णु की लाश पड़ी मिली,उसके गले में जीआई तार फंसी थी। तुरंत ही यह खबर डायल 100 पर दी गई तो पुलिस टीम घटना स्थल पर जा पहुंची, लेकिन परिवार के लोगों ने खेत मालिक पर कार्रवाई की मांग को लेकर लाश उठाने से रोक दिया। स्थिति बेकाबू होते देख बाणसागर बांध की सुरक्षा में तैनात एसएएफ की टुकड़ी के साथ-साथ अमरपाटन और बदेरा की पुलिस को भी बुला लिया गया। सुबह 9 बजे से शुरु हुआ हंगामा दोपहर साढ़े 12 बजे तक चलता रहा। अंतत: पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई के साथ शासन के निर्देशों के तहत सहायता राशि प्रदान कराने का आश्वासन दिया,तब मृतक के घरवालों ने लाश उठाने दी।
खेत मालिक ने नहीं लिया था कनेक्शन
इस बीच थाना प्रभारी ने एमपीईबी की टीम को बुलाकर मौका मुआयना कराया तो पता चला कि लालभाई ने बाणसागर बांध के किनारे पर लगे खंभे में जीआई तार की कटिया फंसाकर अपने खेत तक तीन फेस करंट ले गया था और मोटर चला रहा था। उसने वैध कनेक्शन के लिए कोई आवेदन नहीं दिया था। टीआई ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही आरोपी खेत मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी। मगर इससे पहले ही आरोपी लालभाई घर में ताला लगाकर परिवार समेत चंपत हो गया।
Created On :   11 Aug 2020 6:30 PM IST