- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- माफिया और प्रशासन की मिलीभगत से चल...
माफिया और प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा रेत का अवैध उत्खनन : कांग्रेस का आरोप

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरगी क्षेत्र में विगत दिनों ग्रामीणों ने जुगपुरा घाट में चल रहे अवैध उत्खनन को लेकर हंगामा किया और मौके पर दो दर्जन वाहनों को पकड़ा गया था, लेकिन उन वाहनों को राजसात किए जाने के बजाए प्रशासन ने मामूली कार्रवाई कर छोड़ दिया। उक्त आरोप एक पत्रवार्ता में युकां प्रदेश सचिव अभय प्रताप सिंह ने लगाए। उनका कहना था कि रेत माफिया और प्रशासन से मिलीभगत से रेत का खेल चल रहा है। उन्होंने तत्काल अवैध उत्खनन पर रोक लगाए जाने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि जुगपुरा घाट में लंबे समय से मशीन लगाकर रेत निकाली जा रही थी। अवैध उत्खनन को रोकने ग्रामीण एकजुट हुए और जुगपुरा घाट को घेरकर मौके पर 22 हाईवा व दो 210 पोकलेन मशीन व एक 1 जेसीबी पकड़ी थी। काफी मुश्किल से प्रशासनिक अमला कार्रवाई करने मौके पहुंचा था, लेकिन बाद में मात्र 7 वाहनों को मामूली कार्रवाई कर छोड़ दिया गया। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन स्पष्ट करे कि मशीनों पर क्या कार्रवाई की गयी है और मशीनों के मालिकों के नाम उजागर कर वाहनों को राजसात करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने मांग की है कि नर्मदा में हो रहे खनन को तत्काल रोका जाए एवं महीनों से खनन की गयी रेत के अवैध स्टाक को तत्काल जब्त किया जाए। पत्रवार्ता में राधेश्याम चौबे, प्रमोद शुक्ला, शिव नामदेव, बबुआ शुक्ला, राज बहादुर सिंह, कल्याण सिंह पटेल आदि उपस्थित थे।
छात्रावास में कब्जा कर तैयार हो रही ईंट
कांग्रेसजनों ने पत्रवार्ता में साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए आरोप लगाया है कि बरगी विस में आने वाले ग्राम बेलखेड़ा में सरकारी तालाब व शासकीय छात्रावास में कब्जा करके वहां पर अवैध रूप से एके-47 नाम की ईंट का निर्माण किया जा रहा है। उनका कहना था कि अगर यह कारोबार वैध है तो इसकी अनुमति किसने दी और किसके संरक्षण में ईंट निर्माण का कार्य चल रहा है। उनका यह भी आरोप था कि ईंट और ईंट के भट्टे लगाने के लिए जंगल से अंधाधुंध लकड़ी की कटाई की जा रही है।
Created On :   27 Feb 2018 1:44 PM IST