- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- पुलिस की शह पर चल रहा था अवैध शराब...
पुलिस की शह पर चल रहा था अवैध शराब का अड्डा, ग्रामीणों ने पकड़ा
डिजिटल डेस्क छपारा सिवनी । यहां पुलिस की शह पर अवैध शराब बेचने का गोरखधंधा काफी दिनों से फल फूल रहा था । इस अवैध शराब के कारण गांवो में आए दिन झगड़ा फसाद होते रहते थे जिससे त्रस्त होकर स्थानीय लाग काफी समय से पुलिस से कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे किंतु पुलिस के कान में जूं तक नहीं रेंग रही थी । क्षेत्र में शराब ठेकेदारों द्वारा अवैध रूप से शराब सप्लाई करने के मामले में जब कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों ने कदम बढ़ा दिए। इसका ताजा मामला सोमवार को बिहीरिया गांव में सामने आया। ग्रामीणो ने एकजुट होकर दो लोगों को देसी शराब की बड़ी खेप के साथ तस्करी करते हुए पकड़ लिया। लोगों ने खुद ही पंचनामा बनाकर आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। मजबूरन पुलिस को आरोपियेां के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी।शराब सप्लाई करने के मामले में जब कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों ने कदम बढ़ाए।पुलिस को कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। पुलिस भी शराब माफियाओं के इशारे पर काम करती है।
350 पाव शराब जब्त
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपियों से देसी शराब की 350 पाव(63लीटर) शराब जब्त की। शराब की अनुमानित कीमत करीब 20 हजार रुपए है। बाइक भी पुलिस को सौंप दी गई। पुलिस ने संदीप पिता प्रकाश यादव और लकी पिता चैन सिंह के खिलाफ 34/2 का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव गांव में शराब माफिया अपने गुर्गों से शराब बिकवा रहे हैं। पुलिस को कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। पुलिस भी शराब माफियाओं के इशारे पर काम करती है। इसीलिए वे मनमानी पर आमादा होते हैं।अवैध शराब बेचने का गोरखधंधा काफी दिनों से फल फूल रहा था । इस अवैध शराब के कारण गांवो में आए दिन झगड़ा फसाद होते थे ।
Created On :   19 Dec 2017 6:26 PM IST