- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लॉकडाउन में बिकने से पहले पकड़ी गई...
लॉकडाउन में बिकने से पहले पकड़ी गई अवैध शराब
डिजिटल डेस्क जबलपुर । हनुमानताल थाने में श्रीमती सहिस्ता खान उम्र 19 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पति किसी दूसरी लड़की से बात करता है। इस कारण वह अपने पति से अलग अपने मायके में रह रही है। बीती रात पति वहीद अपने घर वालों नगीना, रुकसार व अजमा को लेकर उसके घर पहुँचा और तलाक को लेकर विवाद करते हुए गाली-गलौज करने लगा। उसने गाली-गलौज करने से मना किया तो वहीद व उसके परिजनों ने उससे मारपीट की। इस दौरान सहिस्ता की बहन बीच-बचाव करने पहुँची तो वहीद ने उसके सिर पर पाइप से हमला कर घायल कर दिया।
रुपए नहीं देने पर पीटकर भागा
अधारताल थाने में जवाहर नगर निवासी 42 वर्षीय अभिषेक साहू ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह महाराजपुर तिराहे में खड़ा था, तभी शाम 7:30 बजे उसे बजरंगी नामक बदमाश मिला और शराब पीने उससे रुपयों की माँग करने लगा। इस पर जब उसने रुपए देने से मना किया तो उसने हमला कर हाथ में चोट पहुँचा दी और भाग निकला।
इस दौरान शर्ट में रखे 5 हजार रुपए भी वहीं गिर गए। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर बदमाश की खोजबीन की जा रही है।
शिक्षिका से छेडख़ानी करने वाले की पिटाई
पनागर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 48 वर्षीय शिक्षिका का रास्ता रोककर बदमाश ने छेडख़ानी की और विरोध करने पर शिक्षिका के कपड़े फाडऩे का प्रयास किया। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई और आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस के अनुसार थाने पहुँची शिक्षिका ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शासकीय स्कूल में अध्यापिका है। शुक्रवार को स्कूल के पास ही पंकज ठाकुर नामक बदमाश ने राह रोककर हाथ पकड़ा और छेडख़ानी करने लगा। शिक्षिका ने शोर मचाया तो आरोपी ने उनके कपड़े फाडऩे का प्रयास किया। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Created On :   5 April 2021 4:04 PM IST