अवैध शराब बेचने वालों ने किया पुलिस पर हमला, तीन गिरफ्तार

Illegal liquor dealers attacked police, three arrested
अवैध शराब बेचने वालों ने किया पुलिस पर हमला, तीन गिरफ्तार
अवैध शराब बेचने वालों ने किया पुलिस पर हमला, तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना अंतर्गत गुलवार-गुजारा में शराब की अवैध बिक्री करने वाले एक गुट ने विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से लैश होकर हमला कर दिया जिसमें प्र्रधान आरक्षक की वर्दी फट गई, रविवार रात हुई घटना के बाद 7-8 आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने 3 लोगों को धर दबोचा जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है वहीं फरार हमलावरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  26 नवम्बर को रात करीब 9 बजे गांव में समयलाल प्रजापति पुत्र श्यामलाल 55 वर्ष व गोरेलाल प्रजापति पुत्र रति 52 साल के विरूद्ध पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की नौबत आ गई, तब समयलाल ने डायल 100 पर शिकायत कर दी। जिस पर कंट्रोल रूम से एफआरवी को संदेश दिया गया, लिहाजा डयूटी पर मौजूद प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी अपने सहयोगी के साथ आनन-फानन गुलवार-गुजारा पहुंच कर दोनों पक्षों को समझाइश देेने लगे। तभी गोरेलाल व उसके साथियों ने चोर-चोर चिल्लाते हुए पुलिस टीम पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए प्रधान आरक्षक की वर्दी फाड़ डाली। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर रामनिवास को बाहर निकाला, तब उन्होंने थाना प्रभारी को फोन पर घटना की जानकारी दी और एफआरवी लेकर वापस आ गए। देर रात वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर प्रधान आरक्षक ने लिखित शिकायत दी, जिस पर धारा 353, 332, 294, 506, 147, 149 आईपीसी के तहत 7 नामजद व कई अन्य के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
छापेमारी में 3 धराए
कायमी कर पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गुलवारा-गुजारा समेत तमाम संभावित ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी। कई जगह दबिश देने के बाद आरोपी गोरेलाल प्रजापति 55 वर्ष, उसका भाई रमेश प्रजापति 45 वर्ष व सोनू उर्फ रजनीश पुत्र राजेश प्रजापति 19 वर्ष को दबोच लिया गया जिन्हें सोमवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं राजेश प्रजापति, सम्पत प्रजापति, छोटे प्रजापति, रवि प्रजापति आदि की धरपकड़ के लिए मुखबिरों की मदद से प्रयास किए जा रहे हैं। दावा किया गया है कि सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।

 

Created On :   28 Nov 2017 1:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story